muskurahat shayari

ये दुनिया जब भी मुस्कुरा कर मिलती है,
सच कहूं, तुम्हारी कमी बहुत खलती है … आप की मुस्कुराहट शायरी

याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,.
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी..
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी!!!

आप की मुस्कुराहट शायरी Love shayari hindi

दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है

मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है

मुस्कुराहट शायरी Love shayari hindi

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

Love shayari hindi

राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है

अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है

Love shayari hindi मुस्कुराहट शायरी

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना

मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे

Love shayari hindi

आप की मुस्कुराहट शायरी

मुस्कुराहट ही जिन्दादिली की निशानी है गम में भी मुस्कुराने वाला इंसान कभी भी असहाय नही होता क्यूकि हमेशा हर दुखों के रास्ते पर मुस्कुराहट उसके साथ होती है.

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनियाँ जो तुम मुस्कुरा दो

संवर जाये हम बेकरारों की दुनियाँ जो तुम मुस्कुरा दो

Love shayari hindi

उन पे हंसिये शौक़ से जो माइल-ए-फ़रियाद हैं

उनसे डरिये जो सितम पर मुस्कुरा कर रह गए

Love shayari hindi ~ असर लखनवी

 Muskurahat Hindi Shayari

खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब

पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!

Love shayari hindi

क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का

वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर !!

Love shayari hindi -अदम

मस्त नज़रों से देख लेना था,गर तमन्ना थी आज़माने की

हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते,क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की!!

Love shayari hindi

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद

मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद.!!

Love shayari hindi

कभी कभी तेरा बेवज़ह मुस्कुराना अच्छा लगता है ….

मुझ पर आँखों ही आँखों से तेरा हक़ जताना अच्छा लगता है !!

Love shayari hindi

लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..

मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की !!

Love shayari hindi

तेरे ना होने से जिन्दगी मे बस इतनी सी कमी है

मै चाहे लाख मुस्कुरा लू पर आंखो में नमी है

Love shayari hindi

कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे.
पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा

Love shayari hindi आपकी मुस्कुराहट

 Muskurahat Hindi Shayari

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

Love shayari hindi

मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूँढने पड़ते,

तुझे याद करते हैं तमन्ना पूरी हो जाती हैं..

Love shayari hindi

राहत भी अपनों से मिलती हे,चाहत भी अपनों से मिलती हे,

अपनों से कभी रूठना नही.क्यूकी,मुस्कुराहट”भी अपनों से मिलती हे

shayari hindi

अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख ले |

ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले

shayari hindi

जीवन में मुश्किले हज़ार हैं,
फिर भी लबों पर मुस्कान हैं,
क्योकि जीना हर हाल में हैं तो,
मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं।

shayari hindi

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,

दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए

shayari hindi

दिल की हसरत जुबा पर आने लगी

आपको देखा तो जिंदगी मुस्कुराने लगी

shayari hindi

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।

shayari hindi ज़िंदगी

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।

Hindi shayari आपकी मुस्कुराहट

आप की मुस्कुराहट शायरी

२ लाइन मुस्कान शायरी

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,

उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .
आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिये

हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिये

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,

जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है….

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

मुस्कुराहट की हरकत पर शायरी

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनियाँ जो तुम मुस्कुरा दो

संवर जाये हम बेकरारों की दुनियाँ जो तुम मुस्कुरा दो 

Hindi shayari आपकी मुस्कुराहट

ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,

हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे।

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे, सितारों की उजली कतारें हँसे

जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे, जवां धड़कनों के इशारे हँसे

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

मेरे दिल की राख़ क़ुरेद मत,इसे मुस्कुरा के हवा न दे

ये चराग़ फिर भी चराग़ है,कहीं तेरा हाँथ जला न दे

Hindi shayariआपकी मुस्कुराहट

देखिये लड़कियां जब आपके प्रति आकर्षित होती हैं वह किस प्रकार के संकेत देती हैं

सुबह की मुस्कुराहट शायरी

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है

नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे

मुस्कुराहट लबो पर यूँ ही नहीं आती,
उसे भी किसी की नज़र का इंतज़ार होता हैं….

सोता रहा होंटों पे तबस्सुम का सवेरा
रह रह के जगाते रहे तक़दीर-ए-सहर हम

मुस्कुराहट पर बेहतरीन कोट्सBest Smile Quotes In Hindi

आपका भी जीवन तब ही खुशहाल माना जायेगा जब आप भी मुस्कुराना सीख जाओगे.

भले ही आप कुछ समय  के लिए, ही सही , लेकिन किसी और के चेहरे की मुस्कराहट बनो.

ShoeBrands Sale

  • हँसता हुआ चेहरा शायरी
  • स्माइल स्टेटस इन हिंदी
  • आप हमेशा खुश रहे शायरी
  • shayari on muskurahat

2 liens shayari on muskurahat

मुस्कुराहट भी मुस्कराती है,
जब वो आपके होठों से होकर आती है…

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे तुम्हारी ?
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ ?

मैं नही जानता ये मोहब्बत है या कुछ और..
बस तेरी मुस्कुराहट देखकर दिल को सुकून मिलता है….

लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर ‘तेरी मुस्कराहट’ पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है….

वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है….

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं.. दवा का नाम क्या है?

वजह पूछ मत तू मेरे रोने की,
तेरी मुस्कराहट पे ख़ुशी के दो आंसू गिर गए….

हर लम्हा मुस्कुराता है,
तेरी मुस्कराहट के साथ….

एक हलकी सी मुस्कुराहट से शुरू हुई मोहब्बत ,
हज़ार आँसू बहाने पर भी खत्म नहीं होती…

देख कर मुस्कुराहट आपकी हम होश गवा बैठे..
होश में आने को ही थे क़ि आप फिर मुस्कुरा बैठे….

हमारी मुस्कुराहट पर न जाना,
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है….

मुस्कुराना कभी न रास आया,
हर हँसी एक वारदात बनी….

ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है

फिर भी तू मेरे अपनों की

मुस्कराहट के बिना अच्छी नहीं लगती

ज़िन्दगी ऐसी जियो कि कोई हँसे तो

आपकी वजह से हँसे, आप पर नहीं

और कोई रोये तो आपके लिए रोये

आपकी वजह से नहीं

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया जो तुम मुस्कुरा दो
संवर जाये हम बेकरारों की दुनिया जो तुम मुस्कुरा दो 

मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती है !

शामिल नहीं हैं जिसमें तेरी मुस्कुराहटें 
वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं 

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी…
कुछ “अपने” आ रहे हैं, मिलने की रस्म अदा करनी है…!

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट.. पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचती हूँ देखती ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो!

दिल मैं दर्द हो तो होंठों पर मुस्कुराहट प्यारी नहीं लाते
जो हैं वही दिखते हैं हम अपने किरदार मैं अदाकारी नहीं लाते !!

Shayari in hindi

याद आएगी शायरी

LATEST ARTICLE

Health Topic

Leave a Reply

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions