किसीको फूलों से चोट लगी… किसीको काँटों ने मार डाला, किसीको फूलों से चोट लगी … किसीको काँटों ने मार डाला … जो इन दोनो से बच सके उनको… उनके असुलों ने मार डाला | Read the best hindi shayari collection part 1
Best Hindi Shayari 2023
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम
रात की आखरी और सभा की पहली सोच हो तुम
Yaad Shayari
जब खामोश आँखों से बात होती है,
मुस्कराहट शायरी
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं जनाब,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है…
फ़िक्र शायरी
बस जिक्र करने का हक नही रहा…
सुपरहिट रोमांटिक लव शायरी
Romantic lines
इक़ दर्द छुपा हो सीने में तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे,मुझuको हर शाम अधूरी लगती है…
दुआ कौन सी थी ज़हन मे याद नही! बस इतना याद है,
Read Latest Sad Shayri
दो हथेलियाँ जुड़ी थी! एक मेरी थी, एक तुम्हारी थी!
मै खाने पे आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी,
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती…
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
Love is the remedy
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।
क्या ख़ाक तरक़्क़ी की आज की दुनिया ने…
Latest love shayri
मरीज़-ए-इश्क़ तो आज भी लाइलाज बैठे हैं!!!
काश वो दिन लौट आये जब नींद बड़ी बेफिक्र आती थी,
Dard bhari shayari in hindi
आँखें खुलती थी रोज नयी दुनिया नजर आती थीं।
छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा, क्या तू भी इतना गरीब है…!!!
“लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन, वोह नहिं जानते की मेरे दोस्तोमे कीतना “दम”हैं “……!
Download DS Branding android application
जब इंसान अपने अलावा कुछ और बनने की कोशिश करे तो;
वो या ज़ालिम बन जाता है या फिर मज़लूम।
Latest love shayri
दिखेगा तुजे भी खुदा सिर्फ इतना कहा मान, ठिकाने बदलना छोड! नजारे बदल..
ये जो मेरे क़ब्र पे रोते है…….
अभी उठ जाऊँ ..तो जीने ना दे…..
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की…..
कर जाते हैं शरारत क्योंकि थोड़े शैतान हैं हम;कर देते हैं ग़लती क्योंकि इंसान हैं हम;
ना लगाना हमारी बातों को क़भी दिल से; आपको तो पता है ना कितने नादान हैं हम!!!!!
मुहब्बत में अपने को हमेशा बादशाह समझा हमने,
एहसास तो तब हुआ जब वफ़ा मांगी फकीरों की तरह…
जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर।
बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते
और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती…
Best two line heart touching shayari in hindi
कमी खल रही है, तेरी बड़ी जोर से.. तुम चले आओ कीसी भी और से ।
जिंदगी शायद इसी का नाम है, दूरियां मजबूरियां तन्हाइयां ।।
किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं, जिसे हम देखे और वो पूरा ना हो…..
जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे लोग….
जब से संभाला खुद को कदम कदम पर गिराने की सोचते है लोग….
कमाल करता है ऐ दिल तू भी… उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं…
Best HINDI SHAYARI
इतना दर्द तो मोत भी नहीं देती है
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है…
बड़ी मुश्किल से सुलाया है ख़ुद को मैंने,
अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच देकर….
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद,
इतनी मोहब्बत, उफ्फ…कोई मतलबी हीं होगा !!!!
Time freedom Make Money online 350$ Per Month Visit here
सुलग रहे है कब से मेरे, दिल में ये अरमान,
रोक ले अपनी बहो में तू, आज मेरे तूफ़ान |
Heart Touching Shayari in Hindi
दिवानो को और भी, दीवाना ना बनाओ,
सुना है तुम्हारी जुबा से, के हमसे प्यार है तुमको …
बरसो बाद भी तेरी जिद की आदत ना बदली,
काश हम मोहब्बत नहीं तेरी आदत होते ….!
फ़िक्र-ए-रोज़गार ने फासले बड़ा दिए वरना…..
सब यार एक साथ थे, अभी कल ही की तो बात है…
Companies desperately need your opinion and will pay you cash for taking short surveys!
मुझे तेरे ये कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते या तो लोहे की तरह जोड़ दे
या फिर धागे की तरह तोड़ दे ..
अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं.. नजरों से चूम लिया करते हैं !!!!
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रातको उसकी यादों की हवा चलती है और
हम फिर बिखर जाते है…
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है….
*इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है…
इश्क पर तो फिदा कर दुं अपनी पुरी जिंदगी….
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है..
Express your feelings in front of your loved one
भरोसा “खुदा” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में,वो ही पाओगे।
मगर, भरोसा अगर “खुद” पर है, तो खुदा वही लिखेगा, जो आप चाहोगे …
गिलास में पड़ी, शराब के दो घूंटो में ही थी ज़िन्दगी
और हम ज़िन्दगी को कहाँ कहाँ ढूंढते रहे…
संघर्षो में यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन..
कदम-कदम पर समझौता मेरे बस की बात नहीं..!!
साहिब इज्जत हो तो इश्क़ जरा सोच कर करना ।।
ये इश्क अक्सर मुकाम ए जिल्लत पे ले जाता है ।।
कोई सिलवट.. कोई शिकन.. ना रहे बाकी..
हुनर ऐसा दे मुझ को मौला.. कोई अपना.. कभी गैर ना हो पाए..!!
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है ।
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है ।
“क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचे कि बुरा होगा,
बढते रहें मंजिलों की ओर हम… कुछ भी न मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा.! ”
“हर गम ने ,हर सितम ने ,नया होसला दिया,
मुझको मिटाने वालो ने , मुझको बना दिया”……
हस कर कबूल क्या कर ली हर सजा हमने …
दस्तुर बना लिया दुनिया ने भी…. इल्जाम लगाने का ……!!!
मैं अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को इतनी एहमियत सिर्फ इसलिए देता हूँ….
कि जो ‘अच्छे’ होंगे वो हमेशा साथ देंगे और जो ‘बुरे’ होंगे
वो हमेशा सबक़ देंगे …!!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है ,
होश उड़ जाते है लोगो के,जब हम महफील में कदम रखते है।।
रंग दुनिया ने दिखाया है निराला, देखूँ, है अँधेरे में उजाला,तो उजाला देखूँ आइना रख दे मेरे हाथ में,आख़िर मैं भी,
कैसा लगता है तेरा चाहने वाला देखूँ
Best Hindi shayari
पानी फेर दो इन पन्नों पर, ताकि धुल जाए स्याही सारी,,ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन होता है कभी-कभी..
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है ….
” कैसे लढु मुकदमा, खुद से उसकी यादो का ??..ये दिल भी वकील उसका, ये जान भी गवाह उसकी!!!”
अभी तो साथ चलना है,समंदर की मुसाफत में…
किनारे पर ही देखेंगे,किनारा कौन करता है..!!
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली फिर वही ज़िन्दगी याद आई।
Neend Hindi shayari
क्या कह गई है उनकी नजर, कुछ पूछिए,
क्या हुआ दिल पे असर, कुछ न पूछिए |
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं….
वो हमको पत्थर और खुद को, फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं…उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं, पर फूल ही मुरझा जाया करते हैं …
Love guru
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है?जिद्द तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नही है !!
Break Up Shayari
“हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।”
कोई कह दे गमों से अब तो बाँध लो सामान अब अपना…
बहुत दिनों से रुका मेहमान, किसी को अच्छा नहीं लगता…
दुश्मन भी दुआ देते हैं मेरी फितरत ऐसी है l
दोस्त भी दगा देते हैं मेरी किस्मत ऐसी है ll
मोहब्बत बुरी है… बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है… किये जा रहे है…
Choose From Thousands of Available High-Paying Photography Jobs!
सिखा दिया ‘तुने’ मुझे… अपनों पर भी ‘शक’ करना…
मेरी ‘फितरत’ में तो था… गैरों पर भी ‘भरोसा’ करना….
हो जो मुमकिन……… तो अपना बना लो तुम,
मेरी तन्हाई गवाह है…. मेरा अपना कोई नहीं….
Love Hindi shayari
“माना की मरने वालों को …….भुला देतें है सभी,
मुझ जिंदा को भूलकर तूने…. कहावतें बदल दी”…..
तुझसे नही, तेरे वक़्त से नाराज़ हुँ मै,,
यही हे…जो तुझे मेरे िलये नहीं िमलता..
शरीफ इतना था कि कभी कमीज़ के बटन नही खोला…
मगर इस बेदर्द गर्मी ने सलमान खान बना दिया…
jokes
मेरी शायरी का शौक रखने वालों,
मुझे कभी आदत न बना लेना….
मैं वोह एक लहर हूँ…. जो ठहर जाने की चाहत नहीं रखता…!
ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलतें…
सब किरायेदार हैं घर बदलते रहते हैं !!
- Hindi Shayari part 1
- part 2
- Read Hindi Shayari part 3
- Pakistani Shayari In Hindi
- Long Shayari Collection
- Friendship Break Up Shayari
फिर क्यों इतने मायूस हो उसकी बेवफाई परतुम खुद ही तो कहते थे कि वो सबसे जुदा है। …
Hindi shayari
मुद्दतों बाद जब उनसे बात हुई तो बातों बातों में मैंने कहा..
“कुछ झूठ ही बोल दो” और वो हँस के बोले तुम्हारी याद बहुत आती है
” हमें पता था की उसकी मोहब्बत के जाम में जहर है ,पर उसका पिलाने का अदाज़ ही इतना प्यारा था की हम ठुकरा न सके…”
कैसे जिऊंगा तेरे बगैर – शायरी
क्या अजीब सबूत माँगा है उसने मेरी मोहब्बत का……
मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है……..!!!!!!
लोग अक्सर शोर में, नींद ना आने की शिकायत करते हैं….
एक मैं हूँ….मुझे तेरी खामोशी सोने नही देती..!!!
मैं तो गजल सुना के अकेला खड़ा रहा,
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए …
यूँ तो तेरे होठों से लगी वो बस बारिश की एक बूँद थी,
फिर जाने क्यों मेरी आँखों के लिए वो कायनात हो गयी…
कोई क्या जानेगा कभी अपना भी जमाना था
सारा शहर कभी अपना भी दीवाना था
लोग तो करते है सिर्फ दोस्तों से दोस्ती
अपना तो दुश्मनों से भी याराना था …..
Jane kio log mohobbat kiya karte hain
हँसना तो बड़ी “शह” है…..रोने भी नही देते….
लम्हे “तेरी यादो” के…. कुछ ऐसे भी आते हैं…!!
मिली थी जिनदगी ,किसी के काम आने के लिए पर वक्त बित रहा है ,
कागज के तुकडे कमाने के लिए !
और भी बनती लकीरेँ.. दर्द की शायद कई,
शुक्र है तेरा खुदा, जो हाथ छोटा सा दिया…!!
8 BIG reasons you should start an online business
लगा कर फूल होटों से उसने कहा चुपके से,
अगर कोई पास न होता तो तुम फूल की जगह होते।
ये इश्क़ मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है…
पाया नहीं है जिसको, उसे
खोना भी नहीं चाहते !!!
तुम्हे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से निजात,,
लोग यूं ही हल्ला मचाते हैं की दवाइयाँ महँगी हैं..️
हर फूल को रात की रानी नही कहते,
हर किसी से दिल की कहानी नही कहते.
मेरी आँखों की नमी से समझ लेना,
हर बात को हम जुबानी नही कहते.
इस से बढकर तुमको और कितना करीब लाँऊ मैं …
कि तुमको दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं लगता ……!!
Kuch Bat Hai Teri Baton Main – Most Effective Shayari For Heart
तु मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है..
”सुकुन” बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर….
बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में,
ये वो नशा है जो ..मेरे सर से कभी उतरता नहीं …
यह भी अच्छा है की हम किसी को अच्छे नहीं लगते…
चलो कोई रोयेगा तो नहीं हमारे मरने के
बाद..!!…
Hindi shayari
आओ…
ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..!!
मेरी दीवानगी ग़लत ‘असर’ कर गयी शायद,,
छुपकर जिसे देखता था, उसे ‘खबर’ लग गयी शायद,,
अब वो सामने भी आती है तो ‘नज़रे’ झुक जाती है खुद-ब-खुद,,
इन मासूम ‘नज़रों’ को किसी की ‘नज़र’ लग गयी शायद…!!!
Read – Hindi shayari Collection
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की,
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।
Love Status For Whatsapp In Hindi:
जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ
आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया…
कहते हैं कि बिना मेहनत किए
कुछ पा नहीं सकते
न जाने गम पाने के लिए
कौन सी मेहनत कर ली मैंने ..
लोगों मै और,
हम मे बस इतना फर्क है.
की लौग दिलको दर्द देते है,
और हम दर्द देने वाले को दिल देते है .!!
दामन को आँसुओं से शराबोर कर दिया
उसने मेरे इरादे को कमज़ोर कर दिया.
ये जो हालात है…एक रोज सुधर जायेगे,
पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेगे….
नज़रंदाज़ करो तो नासूर हो जाते हैं
हर ज़ख्म का मरहम, वक़्त नहीं होता …………।।
दिल टूटा है तो अपनी ही गलती से…
उस ने कब कहा था की तू मुहब्बत कर……!!!!!
रुलाने वाली शायरी
मैं हुआ बर्बाद अपने शौक से,
आप पर तो मुफ्त का इल्जाम है।
रुलाने वाली शायरी
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे……….
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे………
वो मुझसे पूछती है, ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही, यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं।
Read Inspirational Good Morning (4)
*******
“जानता हुँ मगर फिर भी पूछना चाहता हुँ..
तुम आइना देख के बताना….
मेरी पसंद कैसी है .????
आइना शायरी
बड़ी गुस्ताख है तेरी यादें, इन्हें तमीज सिखा दो..
दस्तक भी नहीं देती, और दिल में उतर आती हैं…
रुलाने वाली शायरी
अब मैं कोई भी बहाना नहीं सुनने वाला,
तुम मेरा प्यार ….मुझे प्यार से वापस कर दो …
“माना की मरने वालों को भुला देतें है सभी,
मुझे जिंदा भूलकर उसने कहावतें बदल दी”
संभालने पर शायरी
न तो अनपढ़ रहा…
और न ही क़ाबिल हुआ मैं,
ख़ामखा ऐ इश्क
तेरे स्कूल में दाख़िल हुआ मैं…
एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये ज़िंदगी….!
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत ले कर….!!
जमाने की नजर में, अकड़ के चलना सीख ले ऐ दोस्त…
मौम जैसा दिल ले के फिरोगे तो, लोग जलाते रहेंगे..!
Dosti breakup status
मेरी यादो की शुरुआत ही तुम से होती है।
तूम ये न कहा करो की मुझे दुआओ में याद रखना…
Dosti breakup status
अब खुद से मिलने
को दिल चाहता है…
बहुत बुरा हूँ मैँ
ये लोगोँ से सुना है.!!
दिल चाहता है शायरी
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है..!!
Make money online !
“माँ ” के लिए क्या लिखू?
“माँ ” ने खुद मुझे लिखा है ..
आँखे खुली जब मेरी तो
जाग उठीँ हसरतेँ सारी..
उसको भी खो दिया मैँने..
जिसे पाया था ख़्वाब मेँ.!!
Dosti breakup shayari
तुम्हारे बाद , मैं जिस का हो गया..
पगली, उसी का नाम तन्हाई हैं..!
Sad Shayri (36)
ज़िन्दगी तो हमारी भी शानादार
थी …
मगर मोहब्बत ने बिच में शरारत कर
दी..
यादों की दो दुनिया हैं
इक जो तुम भूल गयीं,
इक जो मुझे याद है…
उसकी याद आई हैं साँसों ज़रा धीरे चलो,
धड़कनो से भी इबादत में खलल पड़ता है…
शायरी वो नही लिखते हैं जो शराब से नशा करते हैं.
शायरी तो वो लिखते हैं जो यादों से नशा करते हैं…
मरते होगे लाखो तुझ पर….
हम तो तेरे साथ मरना चाहते है..
If you think big, you get big…because you create your life with every thought you think.
तुम आरजू तो करो मोहब्बत की..
हम इतने भी गरीब नहीँ
के मोहब्बत भी ना दे सके…
जो कभी टूट के बिखरो तो बताना हमको…
हम तुम्हेँ रेत के जर्रो से भी चुन लेँगे.!!
लिमिट से अनलिमिटेड हो रहा हूँ,
आजकल पल पल डिलिट हो रहा हूँ..
जरूरी नही पगली तुम मुझसे बात करो…..
हम तो तुम्हे ऑनलाईन देखकर ही खुश हो लेते है ।।
“मैं शब्द, तुम अर्थ
तुम बिन मैं व्यर्थ”
शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’ को…
कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला न पाए एक ‘नाम’ को !!
तेरा मेरा प्यार तो फ्लोप हो गया,
लेकिन
तेरी यादो में लिखे मेरे सारे स्टेटस सुपरहिट हो गये .
Attitude Shayari in Hindi
वाकिफ नहीं है तू अभी😏 मेरे जुनून से। नहला दूँगा 🤺तुझको तेरे ही खून से।।
डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
Attitude
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !!”
बस वो खुश रहनी चाहिए…
हमारा क्या है हम तो दूसरी पटा लेंगे……!!!
Attitude status
पहचान क्या होती है ??
Attitude
दुनिया को हम बतायेंगे ….
बिना नाम आये थे ….
पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे
अपना तो_ कोई Friends नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है.
आज तफसील नहीं ….
बस इतना सुनो …….
मैं तनहा हूँ …………
और वजह तुम हो…
लोग कहते हैं.. ‘दुआ क़ुबूल होने का भी वक़्त होता है’;
हैरान हूँ मैं ‘किस वक़्त मैंने तुझे
नहीं माँगा’!!
मैं मार भी जाऊ तो उनके दिल पर
कुछ असर नहीं होगा
:
:
एहसास तो उन्हें होता है जो
सीने में दिल रखते हैं…
एक वक्त था जब बातें खत्म नहीं हुआ करती थी,
आज सब खत्म हो गया पर बात नहीं होती ..
मुझे छोड़कर वो खुश हैं…
तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं,
तो मोहब्बत कैसी ?
मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर ,,
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी…!!!
हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को;
जो आइने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का।
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ……
मगर ये हर सुबह मुझसे पहले जाग जाती हैं!
मेरी जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला,
मैं हारा भी तो अपनी हीं “रानी” से..!!
वह मुझसे मेरी पसंद के बारे में पूछती है…
कितनी पागल है वह जो अपने
बारे में पूछती है…!!
तुम्हारी याद की बंदगी लग गयी वरना,
मेरे वजूद की उड़ जाती धज्जिया कितनी !
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है….!!
ऐ चाँद सामने न आ….!! किसी की याद आ जाती है….!!
बस इतनी-सी उम्र का तलबदार है ’मजबूर’..
न मरुं तेरे पहले, न जीऊं तेरे बाद..
मुझ मालूम हैं खुश तो बहुत हो तुम इस जुदाई से,आप अपना खयाल रखना की कही तुम्हे तुम्ही जैसा ना मिल जाये …..!!
लोग समझते हॅ, मैं तुम्हारे जिसम पर मरता हूँ ,
अगर तुम भी यही समझते हों तो सुनो ,
जब जिसम खो दो तब लोट आना…
खाली ग्लास से “चीयर्स” और तेरी आखों से नीकले हुए “टीयर्स” …
मुझे बीलकुल अच्छे नही लगते…
तुम्हारा हमसफ़र होना मेरी तमन्ना है…..!!
मगर दस्तूर-ए-दुनिया है, जिसे चाहो वो नहीं मिलता….!!
उड़ा के जो हँस रही हो, मेरे एहसासों के परिंदे….!!
पाले थे सिर्फ तुम्हारे ही लिए, ये जान के रोओगी…..!!
फैसला उसने लिखा, पर कलम मैंने तोड़ दी….!!
आज हमारे प्यार को, हाय “फाँसी” हो गई….!!
ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे..
हाँ, तुमको यकीं आये तो अफवाह नही हैं ये…
हम तो सिर्फ दोस्त थे……
“आशिक बनाया आपने”!!!!!!
तुझ से दूर रहकर मुहोब्बत बढती जा रही हैं..
क्या कहूँ.. कैसे कहूँ.. ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं..
केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी, पगली…
जज़्बात तो तुम, वैसे भी नहीं समझती..
Best Hindi shayari
मैंने जान बचा के रखी है,
एक जान के लिए..इतना इश्क कैसे हो गया,
एक अनजान के लिए..!!
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये;
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है…..
बहाना कोई और न बनाओ मुझसे ख़फा होने का,
तुम्हे चाहने के अलावा अब मेरा गुनाह कोई नहीं..
जो मेरे साथ हसा साथ रोया है कैसे कहे दू वोह पराया है!!!?
ऊसके जैसी कोई ओर कैसे हो सकती है ,
और अब तो वो खुद अपने जैसी नहीं रही..
हर रिश्ते को आजमाया है हमने
कुछ पाया पर बहुत गंवाया है हमने
हर उस शक्स ने रुलाया है
जिसको भी इस दिल में बसाया है हमने
नज़र चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताएं इस दिलका आलम, नसीब मैं लिखा है इंतज़ार करना..
दिल का रिश्ता
कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है..
तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती हैं…
लोग कहते हैं कि
मेरा दिल पत्थर का है..लेकिन कुछ लोग
ऐसे भी थे..
जो इसे भी तोड़ गए..!!
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे.
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
.
.
.
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं..
बहाना क्यु बनाते हो नाराज होने का कह क्यु नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए.
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना…
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे।।
तेरी नाराजगी वाजिब है..
मैं भी खुद से खुश नहीं आजकल..!
Best Hindi shayari 2021
दुनिया का नेटव्रक भले ही 3G से चलता हो,
हमारा तो आज भी “श्रीजी” से ही चलता है…
दर्द भी तुम दवा भी तुम…..
इबादत भी तुम ख़ुदा भी तुम….
:
:
चाहा भी तुमको और पाया भी नहीं…
साथ भी तुम और जुदा भी तुम…..
खो जाते हैं कुछ लोग ज़िन्दगी में
इस तरह भी,
:
:
कि लाख माँगों दुआओं में पर हासिल
नहीं होते !!
टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,,,
जो खुद से भी जादा किसी और से मोहबत किया करते है..!
कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई,।।
Hindi shayari
.
.
मैने तो कोशिश बहुत की, तुझे अपना बनाने की।।।
इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें ।।
एक वो पगली हैं जो मुझे
समझती नहीं…
और यहाँ जमाना मेरे शेर पढ़कर दीवानाहुआ जा रहा है..!!
चाय के उस प्याले के भी क्या ठाट हैं
सवेरे होते ही तेरे होंटों को चूम लेता है…!!
तेरा वजुद दील मे कुछ ईस तरह हे….
के दिमाग मे खुन के बजाय तेरी याद बेहती हे।
“छुपा लूंगा तुझे इस तरह से बाहों में;
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे”
“हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह;
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.”!!!
Top 10 Hindi shayari
गुज़र गया आज का दिन पहले की तरह
ना हम को फुरसत मिली ना उनको ख्याल आया…………. ।।
कितने मज़बूर हैँ हम तकदीर के हाथो
Hindi shayari
ना तुम्हेँ पाने की औकात रखतेँ हैँ
और ना तुम्हेँ खोने का हौसला.!!
( इसे भी जरुर पढ़ें Best Break Up Shayari हिंदी शायरी जो दिल को छू जाये )
कहाँ से लायें अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत…..
.
.
दिल, दिमाग और नज़र…सब कुछ तो तेरी कैद में है…..
“किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ,
यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है.
ख्वाबों मे रोज मिलता है जो,
हक़ीकत में आए तो क्या बात है.”
Hindi shayari
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा.
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…
ख्वाहिश तो थी मिलने की… पर कभी कोशिश नही की…
सोचा के जब खुदा माना है तुजको तो बिन देखे ही पूजेंगे..
मुहब्बत मे जिसे देखा रोता हुआ ही पाया है ,
मुझे तो ये मुहब्बत किसी फकीर की बददुआ लगती है |
बिछड़ने वाले तेरे लिए एक “मशवरा” है ,
…कभी हमारा “ख्याल” आए,तो अपना ‘ख्याल’ रखना…..!!
Dard Hindi shayari
बोल दिया होता तुम्हे ददॆ देना हैं-ऐ
जिंदगी–!!!
—
मोहब्बत को बीच मे लाने की क्या जरुरत थी–!!
Hindi shayari
बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ए खुदा,
फिर जब तक जीयेंगे कोई खता न करेंगे…
कितनी अजीब बात है की —
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं …l
वो बेईमान नेता-सी है, मेरे दिल से खेलती है,,
और मै भोली जनता-सा हूँ, हर बार उसी को चुनता हूँ…!!
बस यही सोचकर छोड दी, हमने जिद्द मोहब्बत की..
अश्क उनके बहे या मेरे, रोयेंगी तो मोहब्बत ही..!
मैं सुधर गया तो बहुत पछताएगी….
तुझसे मोहब्बत
का जूनून ह़ी तो मेरी पहचान है….
गजब की है फरमाइशें इस दिल-ऐ-नादान की ,
वो होते , हम होते और होंठों पे होंठ होते !!!
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।.
बहुत अँधेरा सा है दिल के कमरे में,सोचता हूँ कुछ ख्वाब जलाए जाए…
मेरी मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
मैं उसका गुलाम और वो मेरी रानी है..!!
इश्क़ ही जादू, इश्क़ ही ख़ुशबू,
इश्क़ नहीं तो क्या मैं क्या तू.
अब भी बाकी है थोड़ी-सी चाहत उसमें मेरे लिए,
पहले भी कईं बार ये धोखा हुआ है मुझे !!
ज़रूरी नहीं है कि तू मेरी हर बात समझे…!!
ज़रूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे….!!!!
तुम्हे भूलना भी कोई मुश्किल है क्या…? .
बस…,,, . मुझे मरने तक की मोहलत दे दो…! ”
अरे ये किसी करामात है खुदा तेरी,
ना हम भूल पाते है उनको और ना याद आती है उनको हमारी.
वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है…
“किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना ऐ दोस्त,
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर…”
काश पलट के पहुच जाउ बचपन की उन वादीओ में,
जहा ना कोई ज़रूरत थी
ओर ना कोई ज़रूरी था…
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो…
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं…
“कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.”
तुम दूर हो मुझसे, मैं परेशान नहीं होती……
पर किसी और के इतना पास हो….बात तो यह बर्दाश्त नहीं होती….
न जाने क्या कशिश है.. उसकी मदहोश आँखों में..!
..
नज़र अंदाज़ जितना करो.. नज़र उस पे
ही पड़ती है..!
माना कि तुम लफ्जो के बादशाह हो,
लेकिन हम भी खामोशियों पर राज किया करते है.
अब तुझे Facebook या Whatsapp पे नहीं,
अपनी बाहों में Block करने का जी करता है..!!
बरसो बाद भी तेरी जिद की आदत ना बदली,
काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते……
ख़ुदा का शुक्र है की ख़्वाब बना दिए…
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत ही रह जाती…!
“बचपन में तो शामें भी हुआ
करती थी.
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है.”
मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है……!!!!
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते.पर अमीर जरूर बना देते हैं.
तेरी तसवीर की भी तारीफ करने से डरता हूँ मैं,
जमाना कही जान ना जाये की मुझे तू अच्छी लगती है.
हालात के साथ तो वो बदलते हे जो कमज़ोर होते है,
हम तो हालात को ही बदल के रख देते हैं।
” ज़िंदगी ..
एक आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराऐगी ….
जब आप मुस्कुराओगे …..!! ”
कुछ अलग सा है हमारी मोहब्बत का हाल,
तेरी चुप्पी और मेरे ख़ामोश सवाल…..!
मैंने जब खुदा से कहा तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे…
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया तू एक ही शक्श को मांगना छोड़
दे…..!!
तेरा होना इक ख्वाब है
तेरा ना होना हकीकत !
बितता वक़्त है,
लेकिन,
खर्च हम हो जाते हैं…!!
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं, काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं..
मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता, सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं..
तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र, इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं.
कुछ इस तरह बुनेंगे हम अपनी तकदीर के धागे िक अच्छे अच्छो को झुकना पड़ेगा हमारे आगे !
कितने अनमोल होते हैं ये मोहब्बत के रिश्ते भी,,,
कोई याद ना भी करे ,
फिर भी इंतज़ार रहता है …
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएँगे,
कैसे भरेगी वो जगह जहां तेरी कमी होगी..!!
कुछ खास जादू नही है मेरे पास….!
बस बातें दिल से करता हूँ….और महोब्बत ईमान से करता हूँ…
पागल नहीँ थे हम जो तेरी हर बात मानते थे…
बस तेरी खुशी :)से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीँ लगता था..!!
जब तीर दिल पे लगी तो दर्द ना हुआऐ दोस्त…
दर्द का एहसास तो तब हुआजब कमान देखी अपनों क हाथो में।।
बहुत थक जाता है इंसान आशक़ी के बाजार में,
इश्क के हिस्से में भी एक इतवार आना चाइये….
मौत से इसलिए भी डरता हूँ की उपरवाले को क्या मुंह दिखाऊंगा।
क्योंकि यहाँ मैने किसी और को अपना खुदा माना था।
दिल का राज है लेकिन तुम्हे बता रहा हूँ मैँ….
जिसे खुद भी नही मालुम उसी को चाह रहा हूँ मैं..
हम बने थे तबाह होने के लिए……
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक
बहाना था….!!
मैं कहता था ना कि वक्त जालिम होता है ,
ख्वाब शायरी
देख लो हकीकत से ख्वाब हो गए तुम भी…
आज तोहफा लाने निकला था शहर में तेरे लिए,
कम्बखत खुद से सस्ता कुछ ना मिला।।
ऐसा क्या कह दूं कि तेरे दिल को छू जाए,
मन्नत शायरी
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए…
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
देखना..
एक दिन बदल जाऊंगा पूरी तरह मै,
तुम्हारे लिए न सही लेकिन तुम्हारी वजह से ही सही…..
तेरी हर याद से शुरु होती है मेरी हर सुबह..
याद शायरी
फिर ये कैसे कह दुँ कि मेरा दिन खराब रहा….
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
एहसास शायरी
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास..
…क्या फर्क पड़ता हैं,
“अनमोल रिश्तों”
का तो बस “एहसास” ही काफी हैं !
“वो” हमसे बात अपनी “मर्जी” से करते हैं,पर हमारा “पागलपन” तो देखीए “जनाब,कि हम उनकी मर्जी का इंतजार बङी सिद्धत से करते हैं….
तेरे हर दुख को अपना बना लूँ..तेरे हर गम को दिल से लगा लूँ..मुझे करनी आती नहीं चोरी वरना..मैं तेरी आँखों से हर आँसू चुरा लूँ…
कुछ ज़ख्म सदियों बाद भी ताज़ा रहते है, जनाब…
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती…!!
मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो,
कहते है…..
टूटे हुए लोग हमेशा ख़ामोश हुआ करते हैं…!!
अगर वह मौत भी बन जाए,
तो भी…..
हम उससे मिलने की दुआ करेंगे…
इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें ।।
चाहे दोस्ती हो मोहब्बत, सूरत से नही दिल से हुआ करती है. सूरत उनकी खुद अच्छी लगने लगती है जिनकी कदर दिल से हुआ करती है..
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं ,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है…!!!
तेरा होना इक ख्वाब है;
तेरा ना होना हकीकत !
मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा “तेरे सिवा”….
और ज़िन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया “तेरे सिवा”.
हथेली पे उसका नाम तो लिख लिया ऐ दोस्त ….
पर ये न सोचा कि… तकदीर तो खुदा लिखता है।…
हासिल करके तो , हर कोई मुहब्बत कर सकता है………. !
बिना हासिल किए , किसी को चाहना कोई हमसे पूछे ………..
“बुरा समय आपके जीवन के उन सत्यों से सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय में कभी कल्पना भी नहीं की होती है। ”
मेहनत कर ली अपनी हैसीयत थी जीतनी,
… अब बारी तक़दीर की है हैसियत दिखाने कि…
“तुम हसतीं हो मुझे हसाने के लिये, तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिये, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जाउंगा तुम्हे मनाने के लिये”…
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले…
फिर वही गोद , फिर वही ‘माँ’ मिले…
ढाया खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर ,
तुम्हें ‘हुस्न’ और मुझे ‘इश्क’ देकर !…..
मेरे दिल में तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है हाथ की लकीरों ने दगा किया….
मेरी बातो में मेरी यादो में,,
हिसाब करके देखो बेहिसाब हो तुम.
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब..
ज़िन्दगी में आती नहीं, ख़्वाबों से जाती नहीं.!
हैं दर्द सीने में मगर होंठों पे जज़्बात नहीं आते..
आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए लम्हात नहीं आते !
कहें देते हैं तुमको.. हमसे दूर ही रहना.. मुहोब्बत हो गई अगर तो, हमें दोष मत देना.. !!
“साहिल के सकूं से किसे इन्कार है लेकिन
तूफान से लड़ने में मजा और ही कुछ है!”
लिख दूँ तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख़्याल तुम हो………..!
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम हो..
अब हमें तेरी कमी भी नहीं होती महसूस,
पर तुझे इसकी खबर भी तो नहीं कर सकते ….
चाहने की हद कब से होने लगी..
हद से गुज़रना ही तो मुहोब्बत हैं..
एक पंडित ने कहा तू मेरी हाथो की लकीरो में नहीं है,
कोई बात नहीं मेरी हर साँस में तो बस तू ही तू है….
वो जान गया हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है;
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही..!!
अंग्रेजी की किताब बन
गयी हो तुम…!!
पसंद तो बहुत आती हो पर समझ
नही आती हो…!!
जितनी चाहे तुमसे नफरत करुं.. पर दिल के किसी कोने में तुम्हारे लिए प्यार हमेशा रहेगा..
ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में,
तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ…
जो बिना कहे सुने भी दिल के बेहद करीब होते हैं…
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है….
पलक से पानी गिरा है तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही है पिघलने दो…
सुनने-देखने में लगतीहै छोटी पर है सबसे बडी बात,
किसी एक का हो जाना और उसी एक का बने रहना…
पास होकर सितम करना तो आदत थी तुम्हारी,
अब यादो में रह कर क्यों जीना मुश्किल करते हो…
मेरी बहती हुई आँखों में तेरे ख़्वाब की फ़स्ल,
बाढ़ के पानी में ये घास मर न जाय कहीं…
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
मासूमियत तुझमें है पर तू इतना मासूम भी नहीं ,
कि मै तेरे क़ब्ज़े में हूँ और तुझे मालूम भी नहीं …
अपनी ज़िन्दगी के कुछ पल देदे मुझे, आज न सही तू अपना कल देदे मुझे,
ख़ुशी दे या न दे तेरी मर्जी, अपना दर्द तो चल देदे मुझे.,,…
कैसे कहूँ की अपना बना लो मुझे बाहो में समा लो मुझे.,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ की., मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे.,,,…..
अजब तमाशे है दुनिया में यारों, काैड़ीयाे में इज्जत और करोड़ों में कपड़े बिकते हैं.
कल रात मैने अपने दिल से भि रिश्ता तोड दिया….
पागल तेरे को भुल जाने कि सलाह दे रहा था..!!
ये ज़रूरी तो नही है ना कि,
जिनके दिल में प्यार हो,
उनकी किस्मत में भी प्यार हो…
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर,
मागना क्योकि… मुसीबत थोड़ी देर की होती है
और एहसान जिंदगी भर का..!!
देख पगली एक ही शर्त पर खेलूंगा ये इश्क़ की बाजी….
मै जीतू तो तुझे पाऊँ और हारू तो तेरा हो जाऊँ……..
सिर्फ बिछड़ जाने से ही तो रिश्ता खतम नहीं होता,
प्यार वो कुँआ है जिसका पानी कभी कम नहीं होता..
दर्द भी तुम,
दवा भी तुम,
इबाबत भी तुम,
खुदा भी तुम….
चाहा भी तुमको और पाया भी नहीं,
जुदा भी तुम और साथ भी तुम…..!!
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे, तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछ, के कितनी हसीन है तू..!
एक दूसरे से बिछड़ के हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गये..!!
मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नये बहाने से,
दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से…
एक बात पुछु जवाब मुस्कुराके देना ..
मुझे रुला कर खुश तो होना ??
और तो कुछ नहीं चाहिए मुझे तुझसे…
ए ज़िन्दगी,
बस वो एक शख्स लौटा दे जो मुझे तुझसे भी प्यारा हैं…
आज उदासी ने भी हाथ जोड़कर कहा मुझसे…
तुझे तेरे प्यार का वास्ता, मेरा आसियाना छोड…
एक नज़र की जुस्तुजू में तुझे देखता हु में ..कब समझेगी तू ये सोचता हु में ..
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे
मरता हूँ . . .
वो एक”भोली” सी लडकी हे जिसे
मैं मोहब्बत करता हू…
मेरी नजर से कभी खुद को देखना,
तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जा ओगे..!!
बस एक शख्श मेरे दिल की ज़िद्द हैं……!!
ना उससे ज्यादा चाहिए ना कोई और चाहिए….!!
गिला-शिकवा ही कर डालो के कुछ वक्त कट जाये ,
लबों पे आप के ये खामोशी अच्छी नहीं लगती …
इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….
इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…
लोग तब तक आप को मूर्ख समझना बन्द नही करते !!
जब तक आप उन्हे मूर्ख बनाना न शुरू कर दें!!
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ;
पता नहीं रास्ता गलत है, या मंजिल!
वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं!
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते !!
अच्छा नहीं लगता ये मनहूस अलार्म को सुनकर उठना,
काश कोई जुल्फो से पानी झटक कर हमे भी जगाता…
हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग हैं;
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है………!
हमारी और उसकी ज़िंदगी में सिर्फ़ तक़दीर का फ़र्क है, “उसकी ज़िंदगी में हम सब के बाद आते हैं” और “हमारी ज़िंदगी में सब उसके बाद आते हैं.”
हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, ‘दोस्त’ नही…!
ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी तमन्ना है..
तुम हर पल रहो मेरे पास
मेरी साँसों की तरह..
” मेरे हर बोल एक शेर है,
बस तुझे याद करने की देर है “.
एक बात पुछु जवाब मुस्कुराके देना ..
मुझे रुला कर खुश तो होना ??
हमारा तजुर्बा हमको सबक़ ये भी सीखाता है…
कि जो मक्खन लगाता है वो ही चूना लगाता है…!!!
जब दिल टूटे तेरा तो
मेरे पास चले आना..
मुझे अपने जैसे लोगोँ से
मोहब्बत बहुत है.!!
चलो छोड़ो…
तुम्हें क्या बताना मुहब्बत के दर्द को…!!
जान जाओगे तो जान से जाओगे…!!
तुम लिखते हो शिकायतें अपनी,
मैं पढता हूँ मोहब्बत तुम्हारी!!!
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है
परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है
मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है
कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है …
हाल तो पुंछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी..
ज़ब ज़ब सुनी हें कमबख्त मोहब्बत ही हुई हें…
मशवरा अच्छा दिया है तुमने उसे भूल जाने का……..
मगर उससे पहले तुम इक दफा सांस लेना भूल कर दिखाओ ।
हाँ है, तो मुस्कुरा दे…
ना है, तो नज़र फेर ले…
यूँ शरमा के आँखें झुकाने से उलझनें बढ़ रही हैं…!!!
“कौन अपना है इस ज़माने में
बेहतरी है न आजमाने में…!!!
महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाई कुछ दिनों से…
याद रखना अगर हम बदल गये तो मनाना तेरे बस की बात नही…
निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून,
रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने…
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं
में उन्हें वादा करता हूँ
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा…!
दिल धोखे में है…..
और धोखेबाज़ दिल में ….
जब धन होगा खाते में तब
सब रहेगे नाते में……….
रेगिस्तान भी हरा होता है..
जब पर्स नोटों से भरा होता है…
“शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी;
पर जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नही….”
केवी शाही अने कई कलम वापरतो हशे,
ज्यारे ऐ कोइना नसीब मां गरीबी लखतो हशे..!!
बना लो उसे अपना ,,जो तुम्हे दिल से चाहता हें,,खुदा की कसम,,ये चाहने वाले,,,बड़ी मुश्किल से मिलते है..
मेरी # smile का # password हो तुम……
.
.
दोबारा मत पूछना कि मेरी कौन हो तुम… . ..
ना जाने किस मिट्टी को मेरे वजूद की खवाईश थी….
मैं उतना तो बना भी न था, जितना मिटा दिया गया हूँ…
क्या कहूँ.. जब भी वो सामने आती है..
दिल मिल्खा.. जुबान मनमोहन.. और ख़याल इमरान हाशमी हो जाते हैं..!
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन…
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई….
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,
आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है !!
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर हैं जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं।
अब तो यह तन्हाईयां भी गुरूर
करती है,
जबसे तुने छोडा है दामन
मेरा……..??
तुम ही तुम दिखते हो,
हर मेरी तस्वीर मे भी…
इतना तुम
मुझ में समा गए हो…
कुछ अरमान उन बारीश कि बुंद कि तरह होते है,जिनको छुने कि ख्वाहिश में,हथेलिया तो गिली होजाती ,पर हाथ हमेशा खाली रेह जाते है.
देख ली न तूने मेरे आँसुओं की ताक़त…
कल रात मेरी आँखें नम थीं,
आज तेरा सारा शहर भीगा है…
बहुत नाकाम शख्स हूं मैं, पहले तुझे पाने में नाकाम रहा ,फिर तुझे भुलाने में…
कभी तो यकीन करलो, तुम मेरी मोहब्बत का..
कहीं उमर न गुजर जाये, यूँ ही मुझे आजमाने में..!
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था…
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था !!
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पड़ता है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना पड़ता है..!
जिनकी नजरो में हम नहीं अच्छे
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे …..।।
ठुकरा दिया तूने अच्छा किया ।।।
मुझे मोहब्बत चाहिए अहसान नहीं ।।।
दहेज़ में बहु क्या लायी…
ये सबने पूछा…
लेकिन एक बेटी क्या क्या छोड़ आई…
किसी ने सोचा ही नहीं…
“हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना ”
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ;
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.
ऐ दिल सो जा कसम से कोई नहीं, कोईनहीं, कोईनहीं,दरवाजा सिर्फ तेज हवा से खुला है …!
बड़ी सादगी से उसने कह दिया, रात
को सो भी लिया कर….
रातो को जागने से मोहब्बत लौट नहीं आती …
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शराब, फिर वही इश्क, फिर
वही तुम…!!!!!
यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी मैं कोनसी रात आखरी हो………
गीले कागज कि तरह है जिंदगी अपनी,
कोई जलाता भी नहीं,और कोई बहाता भी नहीं!!
ऐ ज़िँदगी, अब तू ही रुठ जा मुझसे..
ये रुठे हुए लोग, मुझसे मनाए नहीँ जाते…
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।
पर्दा तो होश वालों से किया जाता है ,
बेनकाब चले आओ हम तो नशे में है..!!
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे
हमारी तरह…!!!
दुश्मनों को हराओ या ना हराओ,
लेकिन उनके सामने जरूर मुस्कुराओ !!
में तो तुझ पर अपनी जान भी लुटा दुँ,
पर तू मुझसे मेरे जैसी मोहब्बत तो कर..!!
जहाँ सफाई देनी पड़ जाय हर बार,
वो रिश्ते कभी गहरे नही होते !!!
हम ना रहें भी तो हमारी यादें वफा करेंगी तुम से,
ये ना समजना की तुम्हें चाहा था बस दो दिन के लिए !!
माजरा क्या हे ये भी बता दो !
आजकल ख्वाबों मे छा जाते हो…
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले;
राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर…
माना कि तुम्हारा नाम सुनतेही नशा चढ जाता हैँ,
लेकिन हम भी वो हे जिनका नाम सुनतेही अच्छे अच्छोँ का नशा उतर जाता हैँ…
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है।
मुझे हर बात पर यूँ लड़ना अच्छा नही लगता,
अच्छा लगता है लड़ने के बाद प्यार जताना…
सही कहते हैं दुनियावाले,
बहुत ग़रीब हो गया हूँ मैं…
एक फकत…
तू ही तो दौलत थी मेरी |….
दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ …
न जाने भीड़ कहा से आई.
बांसुरी से सीख ले एक नया सबक . . . . .
ऐ जिन्दगी-
लाख सीने में जख्म हो फिर भी गुनगुनाती है..!!
हमने ईक माला की तरह तुमको अपने आप मे पिरोया है,
याद रखना तुटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे।!
बादशाह तो मैं कहीं का भी बन सकता हूँ पर,
तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है….
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो ….
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे…
जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने,
लोग तो तब याद करते हैं जुब वह खुद अकेले हों..
खुद को भूल न जाऊं भटक न जाऊं कहीं…
एक टुकड़ा आइना जेब में रखता हूँ अक्सर…
ज़ुल्म इतना ना कर की लोग कहेँ तुझे
दूश्मन मेरा,
हमने ज़माने को तुझे अपनी “जान”‘
बता रख्खा हे..
तेरी चुप्पी ग़र…तेरी कोई
मज़बूरी है….
तो रहने दे…
इश्क़ कौन सा ज़रूरी है….
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।।
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया,
लोग तो इबादत में सारी कायनात मांगते खुदा से।
टूट जायेंगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त…
जब मिलेगी ख़बर तूजको की याद करने वाला अब याद बन गया है!!!
निंद से क्या शिकवा जो आती नही रात भर,
कसुर तो उन सपनों का है जो सोने नही देते ।..
भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती…
यह…
खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता है…
धडकनों को
कुछ तो काबू में कर ए दिल..
.
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना
अभी बाकी है उनका…!!!
इतनी दूरियां ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो,
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदतसी हो जाए…
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…! .
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलतना दी…!!
नजर और नसीब के मिलने का इत्तफाक कुछ ऐसा है कि,
नजर को पसंद हमेशा वही आता है ,जो नसीब मे नही होता…!!
इस कदर भूखा हूँ साहब,
कभी कभी धोखा भी खा लेता हूँ!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
ज़रा सा बात करने का सलीक़ा सीख लो तुम भी…
इधर तुम होठ हिलाते हो उधर दिल टूट जाते है…
अपने खुदा से जब भी अपना मुक़द्दर मांगेंगे ,
और भले ही कुछ न मांगें, तुम्हें उम्र-भर मांगेंगे ….
काश के होता ये दिल पत्थर का यारो
खुद घायल हो जाते चोट पहुँचाने वाले..
तुझे पाना.. तुझे खोना…
तेरी ही याद मेँ रोना….
ये अगर इश्क है..
तो हम तनहा ही अच्छेँ हैँ.!!
अरे बददुआये … ये किसी ओर के लिए रख,
मोहब्बत का मरीज हूँ, खुद ब खुद मर जाऊँगा…
इतनी कामीयाबि हाँसिल
करूंगा की तु जे माफी मांगने के लिये
भी लाईन मेँ खडा होना पडेगा…
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो जान-ए-जाना
मुजे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…..!!
किसी फकीर की झोली में जब मैंने एक सिक्का डाला ,
तब ये जाना कि इस मंहगाई के दौर में दुआएँ आज भी कितनी सस्ती है !!
लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!
ख़ूबियों पर तो आपकी कईयों का दिल मचला होगा,
पर मज़ा प्यार का तब है,
जब कमियों को देख,कोई हमसफ़र बना ले आपको …!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा…
दिल तो रोज सजता हे , एक नादान दुलहन की तरह ,
और गम रोज चले आते हे , बाराती बनकर….
हाले दिल किस से केहतें ददॅ भी उसीने दिया जो वजह थी मुस्कुराने की.!!
बहुत खूबसूरत वहम है मेरा….कहीं तो कोई है….
जो सिर्फ मेरा है…!!
लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हि जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार ।
दर्द हो तो समझ लेना मुहब्बत अभी बाकी है ।।
शाम से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है !
पगली तेरी महोब्बत ने मेरा ये हाल कर दिया है।
मैं नहीं रोता,लोग मुझे देख कर रोते है।
कितना मुश्किल सवाल पूछा है . . .
आज उसने मेरा हाल पूछा है . . . !
कुछ तो बात है मेरी मेहमान-नवाजी में….
कि ग़म एक बार आते है तो जाने का नाम नहीँ लेते…
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है…
धोखा देती हैं मग़र रहती हाथों में ही हैं …!!
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं में उन्हें वादा करता हु मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा…!
कुछ नही था मेरे पास खोने को,
लेकिन जबसे तुम मिले हो डर गया हूँ मैं…
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख…!
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल ,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है ……..
एक ऐसा भी वक़्त होता है,
जब मुस्कराहट भी आह होती है..!!
अजीब सी आदत,
और गज़ब की फितरत
है अपनी ,
नफरत हो या मोहब्बत,
बड़ी सिद्दत से करते हैं ।।
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते….!!
कुछ लोग बडे होने के वहम में मर गये…
और जो लोग बडे थे वो अहम में मर गये…
ज़िंदगी में कभी मुस्कुराने की दुआ ना देना,
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है।
वो शख्स जिसकी आँखों में इंकार के सिवा कुछ भी नही,
ना जाने क्यों उसकी आँखों पे जिंदगी लुटाने को जी चाहता है।।
जी तो चाहता है, चीर के रख दूं तुझे…
ए दिल,
न तूं रहे तुझमे
और
न मुहब्बत रहे मुझमें.!!
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो।
मोहब्बत मेँ कभी कोई जबरदस्ती नहीँ होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना.
जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ
जिन्दगी….
हंसकर गुजार दूँगा तुझको,
ये मेरी भी जिद्द है…!!
जब भी बही खाते निकलेंगे तेरे मेरे क़र्ज़ के !
तुझ पे मेरी मोहब्बत उधार निकलेगी और मुझ पे तेरे सितम !!
कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिश्ते,
कोई याद न करे
तो भी इंतज़ार रहता है…!!!
सिर्फ रिश्ते टूटा करते हैं साहब,
मुझे तो उनसे इश्क़ हुआ है….
ए मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं….
तू तो उसे ही मिलेगी, जिसे तेरी परवाह नहीं…….
बहोत अहेसान हैं तेरा मुजपे ए जींदगी,
तुने वो सीखा दीया जो हम कभी समज भी नहीं पाते थे..!
सबूत गूनाहो के होते है, ,,,,,
बेगुनाह मुहब्बत का क्या सबूत दू,,!
जुबाँ न भी बोले तो ,
मुश्किल नहीं…
फिक्र तब होती है जब,
खामोशी भी बोलना छोड़ दें…।
लिख देना ये शब्द मेरी कब्र पे दोस्तों,
की मौत अच्छी है पर दिल का लगाना
अच्छा नहीं..!
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं..!
कुछ मुलाकाते दरवाजे खोल जाती है,
या तो दिल के या तो आंखो के..
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था…
आईना देख क्या लिया मैंने.
अब कोई भी बुरा नहीं लगता…
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो.!!
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!
हथेली पे उसका नाम तो लिख लिया ऐ दोस्त ….
पर ये न सोचा कि… तकदीर तो खुदा लिखता है।….
मेरे तो सारे अंदाजे गलत निकले ,
तुम कभी अपने थे ये भी भरम निकले।
मैंने तुझसे कुछ ख़ास तो माँगा नहीं है, ए ज़िन्दगी,
फिर क्यूँ तू किश्तों में, सब कुछ छीना करती है?
अपने कमाए हुए पैसो से खरीदो,
शोक अपने आप कम हो जायेंगे..!!!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है.
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं.
दुनियाँ की हर चीज…
ठोकर लगने से टूट जाया करती है.
एक कामयाबी ही है…
जो ठोकर खा के ही मिलती है …!!
मेरे हौसले पर मयकदे को भी हैरत है,
एक जाम ख़त्म होता है दूसरा भर जाता है….
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,
ज़िन्दगी देख, में तुझसे कितना बड़ा हूँ.
आज तुम हर साँस के साथ याद आ रहे हो….
अब तुम्हारी याद रोक दु या अपनी सांस…||
चुपके चुपके लेकर नाम तेरा , गुज़र देंगे ज़िन्दगी …
बे-ख़बर ज़माने को बतायेंगे , प्यार ऐसे भी होता है….
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे…
शुरू तो कर दी तलाश ख़ुद की,
अब तू मिले तो मैं भी मिलु…
ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे…
किसी ने बुरे वक्त में साथ आने का वादा किया है..!
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता..
कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को, या रब!
मुझसे तो तेरा बनाया हुआ एक शख्स, भुलाया नहीं जाता……..
मैंने इस बहाने बोई नहीं दिल में उम्मीदें,
की कौन जंगल में उगे पेड़ो को पानी देगा ……
रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर…
किसी गरीब को मत सता,
गरीब बेचारा क्या कर सकेगा,
वोह तोह बस रो देगा,
पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने,
तोह तू अपनी हस्ती खो देगा.
हम ये नहीं चाहते कि कोई आपके लिए दुआ ना मांगे;
हम तो बस इतना चाहते है कि कोई दुआ में आपको ना मांगे।
कोई उसे जा के कह दो कि मैं साँस लेना चाहता हूँ ,
वो मेरे वजूद से अपनी यादों की रस्सियां खोल दे…..
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना,
जो हमने साथ बिताये थे
क्यों की
हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है ;
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना…
काली घटाओं ने हमें पीना सीखा दिया,
जामें शराब ने हमें जीना सीखा दिया….
कास तुम भी हो जाओ
तुम्हारी यादो की तरह,
.
न वक़्त देखो न बहाना,
.
बस चली आओ!
तुमसे मिलने का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ ,
कि मुझे अपनी जिंदगी से प्यार हो गया है …………
सुना है तेरी सूरत को देखने वाले.,
कोई और नशा नहीं करते।
तेरी आँखों की तौहीन है ये … जरा सोचो ,.,
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है .,.!!!
दिल में चाहत का होना जरूरी है..
वरना
याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे….
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं…
तुम्हारा जिक्र हुआ तो महफ़िल छोड़ आये गैरों के लबों पे तुम्हारा नाम अच्छा नहीं लगता…..
लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!
चलो मान लेता हु मुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
लेकिन आप ये बतावो की आप को दिल तोडना किस ने सिखाया..!!
मुस्कुराने से शुरु और रुलाने पे खतम..
ये वो ज़ुल्म है जिस्से लोग मुहब्बत कहते है .!!
माना की तू चाँद जेसी हैं तुझे देखने
को लोग तरसते हैं., मगर हम भी सूरज जेसे हैं… लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं…
Hindi shayari
मत पूछ दास्ताँ ऐ इश्क़ ! बस जो रुलाता है .
उसी के गले लग कर रोने को दिल चाहता है …
ज़िन्दगी में भागे जा रहे हैं, कामयाबी की तलाश में.
सुकून से ही दूर जा रहे है,सुकून की तलाश मे.
Hindi shayari
मेरे खुदा ले चल ऐसे मंजर पर मेरे कदम,
जहां न कुछ पाने की खुशी हो, न कुछ
खोने का गम ……..
Hindi shayari
तू बदनाम ना हो इसलिये जी रहा हूँ मैं,
वरना तेरी चौखट पे मरने का इरादा रोज़ होता है….
Hindi shayari
बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में,
लेकिन ..!
तुम्हे वो टूट के चाहने की आदत,
अब तक नहीं बदली ..!!
सुलग रही है अगरबत्तियां सी मुझ में ,
तुम्हारी याद ने महका भी दिया , जला भी दिया ….
Hindi shayari
देख लेती हु तस्वीर तेरी .. जब भी परेशान होती हूँ..
मानो मेहेज़ तस्वीर से ही तू मेरे दर्द खिंच लेता हो …
Hindi shayari
ये दिन जब थका देता हैं… वो शाम को फ़ोन कॉल पे तेरी मीठी आवाज़… फिज़ाओं की तरह… मेरे सारे थकान को उड़ा ले जाती हैं… “माँ”
Hindi shayari
कुछ फ़ुर्सत के लम्हों का इंतज़ार करता हूँ… पूरे दिन खुद को ख़र्च करके… मैं पूरा शाम, तुझपे खर्च करने का इंतज़ार करता हूँ….
Hindi shayari
थाली हैं… माँ के हाथों से बनी रोटियाँ नहीं
बिस्तर हैं… माँ की नर्म गोदी नहीं गायब हैं….
वो कुछ रातों से मेरे नींदों में दबे पाँव चलके आती हैं…
और फिर सुबह को शिकायत करती हैं कि उसे नींद ठीक से आई नहीं…
Hindi shayari
तुझपे खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं है मेरे पास… थोड़ा वक़्त हैं… थोड़ा मैं हूँ…
*******
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता…
मै आज भी अपने मुकद्दर से शर्त लगाता हूँ..भरी बरसात में कागज की पतंग उड़ाता हूँ …
*******
“महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुजसे जलने लगा है ,
तब समझ आ गया कि
अपना नाम भी चलने लगा है”
*******
शीकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई,
तुजे भुलाने की जीद, अब तेरी आदत सी हौ गई..!!
*******
हराना है तो मैदान में आके हराना,
वरना दिल जीतने की आदत तो बचपन से है.
*******
ये जमाना जल जायेगा किसी शाेले की तरह,
जब उसके हाथ में खनकेगा मेरे नाम का कंगन..!!
*******
“तुम मेरी ज़िन्दगी का वो इकलौता सच हो,
जिसके बारे में मैंने दुनिया के हर सख्श से झूठ कहा है..”
*******
अगर प्यार करती है तो आ सामने,
यूंह छीप छीप के सटेटस पढने का क्या मतलब है..!!
*******
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
*******
“एक रास्ता यह भी है, मंजिलों को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर, हाँ में हाँ मिलाने का.”
*******
अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है….
.
.
ना किसी के लौट आने कि उम्मीद…!
ना किसी से अलग होने का डर…!!
*******
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल, क्या गजब का मुकाम आया हैं। थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो, तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं।
*******
कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां?
जिस चेहरे को देख कर हसते थे हम…. आज उसी ने रुला दिया… खुद ने तो फोन किया नहीँ… हमने किया तो कौलर ट्युन “तुझे भुला दिया”…
*******
आज उसने अपने हाथ से पिलायी हे यारो,
लगता हे आज नशा भी नशे मे हैं…!
अजीब पैमाना है यहाँ शायरी की परख का,
जिसका जितना दर्द बुरा, शायरी उतनी ही अच्छी,
काश कयामत के दिन हिसाब हो सब
बेवफाओं का,…
और तुम मेरे गले लग के
कहो की मेरा नाम मत लेना..
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है…
क्या पता कि कब कहा से मारेगी,
बस की मे ज़िन्दगी से डरता हूँ,
मौत का क्या हें, एकबार मारेगी…
भगवान से कुछ मांगना ही है तो हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना
तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे ।।
करो फिर से कोई वादा कभी न बिछड़ने का,
तुम्हें क्या फर्क पड़ता है फिर से मुकर जाना…
यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है…!!
मगर—
झूठी हंसी हँसने का हुनर तो
बस मोहब्बत ही सिखाती है…!!
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है..
वर्ना,याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !
हुकूमत की है हमने कोई लूट
नहीं, वो नीलाम
भी हुए…
तो आखरी बोली हमारी रहेगी…
मत कर नफरत मुझसे इतनी मै भी तेरी तरह इन्सान हू ,
फर्क इतना है तुम”महफिलो की रोनक हो,और में तन्हाईका बादशाह । ….
Hindi shayari
तेरी दोस्ती का गुलाम हुं वरना. . शहेनसा से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हुं….
किसी को नींद आती है मगर खाव्बों से नफरत है,
किसी को खाव्ब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं सकता|
“अक्ल कहती है की मारा जाएगा,
इश्क कहता है की देखा जाएगा”..
Mohabbat Hindi shayari
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
मेंने सिर्फ तुजे चाहा है, तुजसे कुछ नहीं चाहा !!!
हेंसीयत तो इतनी हैं की..
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है..
Hindi shayari
तू मुझे अपना बना या ना बना तेरी मजीॅ तू जमाने में’ बदनाम ‘ तो मेरे नाम से है !!
अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ हम खुद बबाॅद हुवे थे और कुछ उनकी मेहरबानी थी…
Jindagi Hindi shayari
“ये ज़िन्दगी चल तो रही थी…
पर तेरे आने से मेने जिना सुरु कीया”..
सामान बाँध लिया है मैंने, बताओ..
कहाँ रहते है वो लोग जो कहीं के नहीं रहते???
तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं…
पर तुम किसी और के नहीं होगे ‘
बस इस बात का यकीन दिला दो…
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे…
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लीया..
Hindi shayari
मुझ से मिलना तो तेरे ही नसीब में
था शायद…….
इतनी हसीन तो मेरे हाथों की लकीरें
नही थी……!!!!
Hindi shayari
मेने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है …!
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्यो नही….!!
सिर्फ तेरे सामने शरीफ बनने का दिखावा करता हूं..!
वरना आके देख ले… जहां पेर रखता हूं..! सलाम करने वाले की लाइन लग जाती हैं…
महरम न सही एक जख्म ही दे दो ..
महूसस तो हो के कोई हमें भुला नही..
गोली मार मार के हम अपने दुश्मन की लाश को सड़क पर उस तरह फेकेंगे …
जेसे जुआरी जुआ खेलते टेबल पे ताश के पत्ते फेकता है…
Hindi shayari
में चिज महंगी और महान बेचता हूं।।
लेाग ईमान बेचते हैं और मैं मुसकान बेचता हूं।।
अजीब शक्श था वो___
जिंदगी बदल कर, खुद भी बदल गया….
Hindi shayari
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,
आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है !!
ना जाने कैसे, इम्तेहान है…
अपने ये आजकल..
मुक़दर, मोहब्बत और दोस्त
तीनो नाराज़ से रहते है!!
दर-बदर, चोट खाने के बाद…
मुझें दवा मिली भी तो… मैखांने मे.!!
ज़िन्दगी तो बस इम्तहान ले रही थी हम कमबख्त उसे मजाक समझ बेठे।।
खुसबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है..
Hindi shayari
काश तेरा दिल दिवार होता,
बंदा अपना नाम तो लिखता !
माना तू हसीन है… मगर इस क़दर कहाँ……..
जितना मेरी निगाहों ने तुझे बना रखा है….
तूम मिल गयी थी,
तो खुदा नाराज़ हो गया था मुझसे,
कहता था…
अब तो तूं कुछ मांगता ही नहीं है..
आज कल सब कहते हैं, मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ;
अगर जलता रहता तो कब का खाक हो जाता!
आओ हम चाँद का क़िरदार अपना ले..
दाग अपने पास रख ले, और रोशनी बाँट दें..
इतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ बैठे,
ओर इतने बड़े बनिए की जब आप खड़े हो तो कोई बैठा ना रहे…!
धडकनों की यही तो खास बात है,,
भरे बाज़ार में भी,
किसी एक को सुनाई देती है…
आज कोई एक बुरी आदत छोडनी है..
कमब्खत तय केसै करु..
ना ” शराब ” छौड सकता हु ना तुम्है ….
पसीने की सियाही से जो लिखते हैं इरादों को,,
हाँ…. उनके मुक़द्दर के सफ़े कोरे नहीं होते…
ये जो तुमने खुद को बदला हे…
ये बदला हे…..
या “बदला” हे ..!!!
एय खुदा …
तुजसे एक सवाल है मेरा …
उसके चहेरे क्यूँ नहीं बदलते ??
जो इन्शान ” बदल ” जाते है …. !!
फ़ुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रुर,,
मैं नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हुँ…
Read More in Hindi shayari PART 2
Pakistani Shayari In Hindi
Long Shayari Collection
Friendship Break Up Shayari
LATEST ARTICLE
- बिना किसी पैसे को इन्वेस्ट किए घर बैठे पैसे कमाये और बिना किसी लिमेट के
- नकारात्मक और सकारात्मक सोच
- सब्र का फल,
- जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो करें इनका सेवन
- सफलता की कुंजी
- कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां?
- 10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं
- मेरी शायरी
- क्यों बचें Facebook से ? 7 reasons.
- दुनिया के टॉप अमीर लोग जिनके पास कोई डिग्री नहीं है
- सपने
- Home Sitting job Earn Money by referral income
- Sakaratmak Soch Kaise Banaye Positive Thinking
- 4 Ways To Turn Apathy Into Positive Motivation
- Make money with BidVertiser 100% sure
- Secrets To Closing More Life Insurance Sales
Health Topic
- जानें बॉथरूम जाने के बाद हाथ धोना कितना है जरूरी
- दिल के लिए स्वस्थ आहार क्या है
- मधुमेह को घरेलू इलाज से करें कंट्रोल
- आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों से करें पेचिश का इलाज
- 6 Foods for a younger looking skin
- स्वस्थ त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स
- स्वास्थ्य » »घरेलू नुस्खे »तनाव» कब्ज » डायबिटीज » हार्ट » मधुमेह » हाइपरटेंशन
- पेट कम करने के उपाय
- अंगूर खाने के फायदे :Benefits of grapes
- कद बढ़ाने के आसान उपाए
- सावधान! होली के रंगों से हो सकते हैं 5 नुकसान
- जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो करें इनका सेवन
- जानें बॉथरूम जाने के बाद हाथ धोना कितना है जरूरी
- दिल के लिए स्वस्थ आहार क्या है
- मधुमेह को घरेलू इलाज से करें कंट्रोल
- पुरुषों की स्वस्थ त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे