Feelings Inspirational thoughts

अस्थायी भावनाओं पर स्थायी निर्णय न लें।

Don’t make a permanent decision on temporary feelings .

TWO ways to be happy in life –>Never take help of TEARS TO SHOW YOUR EMOTIONS and never take help of WORDS TO SHOW YOUR ANGER.!!!!
HAVE A NICE DAY!!!!

भावनाओं में बहकर किसी के सामने अपनी कमजोरियाँ बता देना मूर्खता है.

  • किसी से भी भवनात्मक रूप से बहुत ज्यादा जुड़ने से पहले इस बात का ख्याल रखिए, कि ज्यादातर लोग हमारे सामने हमारे साथ हमदर्दी दिखाते हैं और हमारी पीठ पीछे हमारा हीं मजाक उड़ाते हैं.
  • इतना ज्यादा Emotional होना भी अच्छी बात नहीं है, कि आपसे कुछ मिनट बात करने के बाद…….. लोगों को यह आसानी से पता चल जाए कि आपके दिल का हाल कैसा है.
  • जो लोग ज्यादा Emotional होते हैं, उन लोगों के दिल को लोग आसानी से ठेस पहुँचाते रहते हैं.
  • Emotions में इतना ज्यादा बह जाना भी अच्छा नहीं होता है, कि आप गलत का साथ देने लगें और सच से नजरें चुराने लगें.
  • एकतरफा Emotions हमेशा दुःख देते हैं, इसलिए ऐसे emotions को समय रहते नियंत्रित कर लेना चाहिए.
  • जिस व्यक्ति का दिल साफ होता है, वही व्यक्ति Emotional होता है.
  • Emotional लोग दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं, इसलिए वे लोग हमेशा चोट खाते रहते हैं.
  • Emotional Support मिल जाने पर कोई भी व्यक्ति किसी भी बुरी परिस्थिति से आसानी से निकल जाता है.
  • अगर आप दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं तो यकीन मानिए आप जिंदगी में कभी अकेले नहीं पड़ेंगे.
  • ज्यादातर लोग अपनी भावनाओं के गुलाम होते हैं, और भवनाओं में बहकर वे कुछ भी कर गुजरते हैं.
  • Emotional लोगों की आँखों में अक्सर दुःख के आँसू भरे होते हैं.
  • जो व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो, उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए.
  • जो लोग जरूरत से ज्यादा Emotional होते हैं, वो लोग बेवफाओं के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं.
  • Emotional व्यक्ति को किसी दूसरे का साथ मिल जाए तो, वह कुछ भी कर सकता है.
  • अगर आपके हाथ में किसी का हाथ है, कोई ऐसा है जो हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहता है….. तो यकीन मानिए आप बहुत खुशनसीब हैं.
  • जब भी किसी से प्यार कीजिए, तो उम्र भर उसका साथ निभाइए. और अगर आप अपने प्यार का साथ उम्र भर नहीं निभा सकते हैं, तो आपको किसी के दिल के साथ नहीं खेलना चाहिए.
  • नीयत नेक हो तो नतीजे भी अच्छे आते हैं और अगर नीयत में खोट हो तो नतीजे भी बुरे आते हैं.
  • हर किसी को अच्छा समझना भी बुद्धिमानी नहीं है और न हर किसी को बुरा समझना बुद्धिमानी है. इसलिए खुद को इतना सक्षम बनाइए कि आप अच्छे और बुरे की पहचान कर सकें.
  • संयम आपको सौभाग्यशाली बनाता है, इसलिए हमें संयम नहीं खोना चाहिए.
  • तबतक किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, जबतक विवाद में पड़ना हीं आखिरी रास्ता न हो.
  • जैसे लोगों के साथ आप रहेंगे वैसा हीं आपका भविष्य हो जाएगा.
  • मर्यादा तोड़ना अक्सर हमें नुकसान पहुँचाता है.

Heart touching Shayari, SMS in Hindi and English  

सफलता को सम्भालने के लिए व्यक्ति को निरंतर परिश्रम करना पड़ता है. वरना हाथ आई हुई सफलता भी हाथ से फिसल जाती है.

जीवन के बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए. क्योंकि ये फैसले हमारी जिंदगी में बहुत सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

रिश्तों को बड़ी जतन से सम्भालना पड़ता है, रिश्ते कुर्बानी मांगते हैं, रिश्ते ईमानदारी मांगते हैं.

जो लोग अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत करते हैं, उन लोगों के रिश्ते अच्छे और लम्बे होते हैं.

Relationship

विनम्रता किसी के भी व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है.

पति-पत्नी का रिश्ता अनमोल होता है, इसलिए इस रिश्ते की गुप्त बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए.

क्योंकि ऐसा करने से रिश्ते के टूटने का खतरा पैदा हो जाता है.

Relationship

किसी के प्रति अपने मन में बुरी भावना रखने से अच्छा है कि आप सामने वाले व्यक्ति से बात करके अपने मन का भ्रम दूर कर लें.

सफलता की कुंजी

कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां?

  • धूप में और रोशनी में तो कांच के टूकडे भी चमकते है, लेकिन हीरे की पहचान केवल अंधेरे में की जा सकती है। इसी तरह से सच्चे मित्र की परख खुद के अच्छे और बूरे समय की की जा सकती है।
  • मैदान में कई बार हारा हुआ आदमी अपने बार-बार प्रयासों और हौंसलों से जीत हांसिल कर सकता है, लेकिन जब आदमी मन से हार जाता है, तो उसका जीतना बहुत ही कठिन और असंभव हो जाता है।
  • हार और कठिनाईयों में इंसान को अधिक घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि बाज़ीगर वही होता है, जो हार को जीत में बदल दें।
  • शिक्षा केवल किताबों से ही नहीं आती दोस्तों सबसे बेहतरीन शिक्षा तो हमें जिंदगी देती है।
  • इंसान इंसान की सफलता देखकर हैंरान होता है, पर वो ये नहीं देखते की सफलता प्राप्त करने के लिए उस इंसान ने कितने तकलिफों का सामना किया होगा।
  • याद आते है, वो दिन जब उठते थे मुस्कुराते हुए। लेकिन अब पूरा दिन चला जाता है बिना मुस्कुराये।
  • दो तरह से ज़ीवन बिताया जा सकता है, पहला आसान समझकर सुखी। दूसरा जीवन को कठिन समझकर दूखी होकर। तयः हमें ही करना होता है कि हम कैसा जीवन बिताना चाहते है।

आगे पढ़ें जीवन बदल देने वाले विचार इन्हें भी जरूर पढ़ें

HEALTH

Leave a Reply

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions