Only you can comfort yourself. No one understands your pain as much as you do. Romantic and heart breaking two lines Shayari.
I’ll love you in silence, from a distance. just like a moon.
My heart insists I remember you,
~rps
even as it still bleeds from your parting words.
my waves of heart belongs to ocean of your love.
My wounded heart falls open, your name scarred deep in its flesh. l love you from all my broken pieces of heart.
My eyes find you and my heart shakes in my chest.
I do not need your love to live,
but I do need it to survive.
rps- शायरी
I’m not your first but i would love to be the last.
उसको देखा तो जिंदगी मुस्कुराने लगी,
rpsingh – हिंदी शायरी
दिल की हसरत जुबा पर आने लगी
इस कदर उम्मीद न कि थी इस दिल से
मेरी उमीदें मेरे अपनों को रुलाने लगी
तोड़ रही थी हर कोना …वो मेरे इस कदर दिल का,,
जैसे जिस्म से रूह बहार जाने लगी
हर बार सम्हाल लूँगा, गिरो तुम चाहो जितनी बार,
नज़रों से ना गिरना शायरी Romantic and heart breaking.
बस इल्तजा एक ही है, कि मेरी नज़रों से ना गिरना.
विश्वास करना हम दोस्ती अपनी निभाएंगे,
इजाजत शायरी
अगर खुदा भी बुलाएगा तो कह देंगे, दोस्त इजाजत देगा तो ही आयेंगे.
सौ खामियां होंगी मुझमें,पर एक खूबी भी है,
खूबी शायरी
अपनों को आज तक , पराया नहीं किया मैनें.
कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती हैं कई दर्द बयां,
मुस्कुराती आँखें शायरी
हर बात को रो कर ही बताना जरूरी तो नहीं.
ख़ुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी क़िस्मत में शायद,
क़िस्मत शायरी
वरना खोया तो बहोत कुछ था एक तुझे पाने के लिए.
इसे भी जरुर पढ़ें: कैसे जिऊंगा तेरे बगैर – शायरी
जो चीज़ मेरी है उसे मेरे सिवा कोई और ना देखे,
इंसान भी मोहब्बत में बच्चों की तरह सोचता है.
Romantic and heart breaking lines
हम तो नादाँ है क्या समझेंगे मोहब्बत के उसूल,
Romantic Two Line
बस, तूझेचाहना था,तूझे चाहते है और तूझे ही चाहेंगे.
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे.
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम”अपना,
लव शायरी
कह दिया ना जिदंगी हो तुम.
हमारे बाद भी नही आएगा तुम्हे चाहत का मज़ा,
तुम सबसे कही फिरोगी हमे चाहो उसकी तरह.
इसे भी जरुर पढ़ें: याद आएगी shayari
ज़िन्दगी में अगर कोई रुठे तो उसे फौरन मना लेना,
Best Break Up Shayari
क्योंकि जिद्द की जंग में दूरियाँ अक्सर जीत जाती है.
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है.
तू मुझमे है … मैं तुझमे नहीं,
यही बात अच्छी नहीं तुझमें.
ख्वाहिशें तो मेरी छोटी छोटी थी,
पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगीं.
मैं समझा यहाँ सब अपने थे,
Romantic and heart breaking Hayate shayari
जब नींद से जागा तो पता चला सारे सपने थे.
परवाह दिल से की जाती है,
Heart Touching Shayari
दिमाग से तो बस इस्तमाल होता है.
शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी,
कि मुहब्बत सामने थी, और तुम दुनिया में उलझी रही.
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
Umeed Shayari
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं.
ए रात मेरी तनहाई देख कर,
मेरी शायरी
मुझ पर मत हंस इतना वरना,
जिस दिन मेरा यार मेरे साथ होगा,
तू पल में गुज़र जायेगी.
Romantic and heart breaking Shayari in hindi
- Hindi Shayari part 1
- Shayari part 2
- Hindi shayari part 3
- shayari part 8
- देखिये लड़कियां जब आपके प्रति आकर्षित होती हैं वह किस प्रकार के संकेत देती हैं?
- Hindi Inspirational Shayari
- Long Shayari collection
- कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां?
- Confidence is Key, and Your Dedication Will Take You Far: A Guide to Personal Growth and Success
- Top 10 Immigration Consultants in Jalandhar
- You Never Truly Lose If You Keep Trying: Embracing the Journey of Growth, Love, and Resilience
- We All Make Mistakes – Be the One to Accept It
- Motivational Quotes by Ratan Tata: Lessons from a Visionary Leader