Umeed Shayari In hindi

आप अपने जीवन की किसी भी अवस्था में हों बिना दिल में उम्मीद के आप खुश नहीं रह सकते और न ही अपने लक्ष्य हांसिल कर सकतें है, कियोंकि दोस्तों, इन्सान की ज़िन्दगी में उम्मीद की बहुत अहमियत होती है,इसलिए आज हम आपके लिए पेश करने जा रहे हैं “उम्मीद” पर कुछ बेहतरीन शेर ओ शायरी, इनको पढ़कर अपने मन को तरोताजा कीजिये, Umeed Shayari in hindi.

उम्मीद

जब राह थक कर रुक जाये, और मंजिल दूर नज़र आये, तो सोचना भूल जाओ उसे, जो आपको याद दिला रहा है।

कुछ लोग इतने खास होते हैं, कि उन्हें याद करना भी खास होता है, जब उनसे दूर होते हैं तो उन्हें याद करना भी आसान नहीं होता है।

हर नया दिन एक उम्मीद का नाम होता है, जो आपको आगे बढ़ने की ताकत देती है, उम्मीद ही वह रोशनी है, जो आपके हाथों में जीत का ताज देती है।

कुछ लोगों के लिए उम्मीद एक दुआ होती है, जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की सही दिशा देती है, जबकि कुछ लोगों के लिए उम्मीद एक संघर्ष होता है, जो उन्हें सफलता तक के रास्ते में ले जाता है।

उम्मीद पर शायरी

दोस्तों आप इस उम्मीद शायरी को अपने whatsapp स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस सबसे बेहतरीन उम्मीद हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को facebook पर भी भेज सकतें हैं। उम्मीद पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!

आपके कमेन्ट मुझे और प्रेरित करतें है कुछ अच्छा लिखने और आपके साथ शेयर करने में इसलिए अपने विचार जरुर शेयर करना इसे पढ़ने के बाद

 2 लाइन उम्मीद शायरी | उम्मीद स्टेटस |उम्मीद शायरी | उम्मीद शायरी इन हिन्दी | उम्मीद शायरी हिंदी में | उम्मीद की शायरी | उम्मीद कोट्स | उम्मीद कोट्स हिंदी में | उम्मीद स्टेटस हिंदी में | 2 लाइन उम्मीद स्टेटस हिंदी में

Ummeed Shayari in Hindi 2023

जब उम्मीदों की किरण आंखों में जलती है,
तब दिल के सारे अलाव जल जाते हैं।
दुनिया तो कभी ना कभी थक कर हार जाए,
लेकिन उम्मीद से उम्र भर का साथ मिलता है।
अगर उम्मीदें हैं तो हर मुश्किल आसान होती है,
और अगर उम्मीदें नहीं हैं तो हर आसानी मुश्किल होती है।
उम्मीद से बढ़कर कुछ नहीं है जीवन में,
क्योंकि उम्मीद ही तो हमारी जिंदगी है।

उम्मीद की किरण

उम्मीद की नांव पर ‘ इस कदर टिकी हैं जिन्दगी

समुंदर का किनारा है दुसरे किनारे की तलाश में

rps
 दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है - इक उम्मीद

जब आस टूट जाती है, और हर दिल से उम्मीद गुज़र जाती है, तो एक शाम उस उम्मीद के नाम होती है, जिसमें फिर से नई उम्मीद पैदा होती है।

उम्मीद भरी नज़रें हमेशा आसमान की तरफ होती हैं, चाहे कितनी भी अंधेरी रात होती है, हर सुबह सूरज की किरण उन्हें जगा देती है, और नयी उम्मीदों से उन्हें भर देती है।

जीवन में उम्मीद होना ज़रूरी है, क्योंकि वही हमें आगे बढ़ने की शक्ति देती है, हर दिन एक नयी उम्मीद से उठना चाहिए, क्योंकि उम्मीद ही हमारी ज़िंदगी की शोभा बढ़ाती है।

उम्मीद तोड़ना बहुत आसान होता है, लेकिन उसे बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए उम्मीद के साथ जिंदगी जिएं, क्योंकि उम्मीद ही हमें सफलता की ओर ले जाती है।

Ummeed Shayari

33

जुबान से माफ़ करने में वक्त नहीं लगता दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है

Ummeed Shayari in Hindi

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!

उम्मीद शायरी

अधूरी मोहब्बत मिली….. तो नींदें भी रूठ गयी,….*
गुमनाम ज़िन्दगी थी ….तो कितने सुकून से सोया करते थे….

उम्मीद शायरी

आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद

आज तक ठहरी है ज़िंदगी अपनी जगह

लाख ये चाहा कि उसे भूल जाये पर

हौंसले अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…

उम्मीद  दिल शायरी

उम्मीद ऐसी न थी महफिल के अर्बाब-ए-बसीरत से
गुनाह-ए-शम्मा को भी जुर्म-ए-परवाना बना देंगे

~क़लीम आजिज़ – उम्मीद शायरी
jitna gehra rishta utni jiyada umeed

बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ!

उम्मीद शायरी

मत कर हिसाब तूं मेरी मोहब्बत का,,,
नहीं तो ब्याज में ही तेरी जिन्दगी गुजर जायेगी…

उम्मीद शायरी

हम जिन्दगी से हमेशा वो चाहते हैं जो हमें अच्छा लगता है,,
,,,
मगर जिन्दगी हमको वही देती है जो हमारे लिए अच्छा होता है!

उम्मीद शायरी

अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला
मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।

उम्मीद शायरी

एक उम्मीद से दिल बहलता रहा

इक तमन्ना सताती रही रात भर

उम्मीद उर्दू शायरी

जिन्दगी से हम अपनी
कुछ  उधार नहीं  लेते!
कफन भी लेते हैं….
तो अपनी #जिन्दगी देकर!!!!

उम्मीद शायरी

ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो..!!

उम्मीद शायरी

मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

उम्मीद शायरी

उम्मीद पर कुछ लाइने

umeed quotes hindi 2021

ज़िन्दगी वही है जो हमने आज जी ली…

कल जो जिएंगे, वो उम्मीद होगी…!!

उम्मीद स्टेट्स

चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…

मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ

एक उम्मीद

ज़िन्दगी एक मिनट में नहीं बदलती पर कोई भी निर्णय लेने से पहले अगर एक मिनट सोच ले तो ज़िन्दगी बदल सकती है.

Umeed Shayari

ज़्यादा उम्मीद मत लगा इंसान ही तो है…

थोड़ा फासला भी रख दुनिया ही तो है…!!

उम्मीद

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,

ढह जाता है हकीकत की बरसात में अक्सर ।

Umeed Shayari hindi

इतना भी मत रुठ मुझसे,
कि तुझे मनाने की उम्मीद ही खत्म हो जाए !!

Umeed Shayari in hindi

ना पूछना कैसे गुज़रता है पल भी तेरे बिना,
कभी देखने की हसरत में कभी मिलने की उम्मीद में..!!

Umeed Shayari

खुद से उम्मीद रखना बेहतर है मग़र …
अपनों से नाउम्मीदी अच्छी नही!!

Umeed Shayari

never lose a chance
read more

नज़र में शोखि़याँ लब पर मुहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा जमाना है

Umeed Shayari

नजर में शोखियां लब पर मोहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की ज़द में अभी सारा ज़माना है…

Umeed Shayari

तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो,
जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता !!
~NidaFazli

Umeed Shayari

yakeen kro mera, lakh koshishe kar chuka hoon main, na sine ki dhadkan rukti hai na teri yadein

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!

Umeed Shayari

ख़्वाब-ओ-उम्मीद का हक़, आह का फ़रियाद का हक़,
तुझ पे वार आए हैं ये तेरे दिवाने क्या क्या !!

Umeed Shayari

इतना भी ना-उम्मीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो

Umeed Shayari

सरमाया-ए-उम्मीद है क्या पास हमारे
इक आह है सीने में सो न-उम्मीद असर से


तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है,
है सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है


कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत,
लेकिन निहाँ इसी में दुनिया की दास्ताँ है


दरवेश इस उम्मीद में था,के कोई आँखें पढ़ लेगा,
भूल बैठा के अब ये ज़बान समझाता कौन है


दिल-ए-वीराँ में अरमानो की बस्ती तो बसाता हूँ,
मुझे उम्मीद है हर आरज़ू ग़म साथ लाएगी !! -जलील मानिकपुरी


मुतमइन हैं वो मुझे दे के उम्मीदों के चिराग़,
तिफ़्ल-ए-मक़तब हूँ, खिलौनों से बहल जाउँगा

Umeed Shayari 2021

उम्मीदों की आग जब हद से ज्यादा हो, बुझती है, सिर्फ अश्कों की बारिश से ।

tum ek bar mujse muj jasi mohabbat krke to dekho

 उम्मीद तो बाँध जाती तस्कीन तो हो जाती
वादा ना वफ़ा करते वादा तो किया होता


umeed sad shayari in hindi

कुछ कह दो झूट ही कि तवक़्क़ो बंधी रहे
तोड़ो न आसरा दिल-ए-उम्मीद-वार का

umeed sad shayari

नहीं है ना-उम्मीद इक़बाल अपनी किश्त-ए-वीरां से
ज़रा नम हो तो ये मिट्टी बहुत ज़रखेज़ है साक़ी

umeed sad shayari

उनकी आँखों से रखे क्या कोई उम्मीद-ए-करम
प्यास मिट जाये तो गर्दिश में वो जाम आते हैं

umeed sad shayari

अब्र-ए-आवारा से मुझको है वफ़ा की उम्मीद
बर्क-ए-बेताब से शिकवा है के पाइंदा नहीं

umeed sad shayari

अब के उम्मीद के शोले से भी आँखें न जलीं,
जाने किस मोड़ पे ले आई मोहब्बत हमको

umeed sad shayari

 उम्मीद ऐसी तो ना थी महफ़िल के अर्बाब-ए-बसीरत से
गुनाह-ए-शम्मा को भी जुर्म-ए-परवाना बना देंगे

umeed sad shayari

उम्मीद से कम चश्म-ए-खरीदार में आए
हम लोग ज़रा देर से बाजार में आए


खाक़-ए-उम्मीद में उंगलियाँ फिराते कोई चिंगारी ढूंढता हूँ
फिर कोई “ख्वाब” जलाना है कि रात रोशनी मांगती है


उठता हूँ उसकी बज़्म से जब होके ना उम्मीद
फिर फिर के देखता हूँ कोई अब पुकार ले।


उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
ग़म भी वो शायद बराए-मेहरबानी दे गया


तेरी उम्मीद तिरा इन्तज़ार कब से है,
ना शब् को दिन से शिकायत ना दिन को शब् से है।
~फैज़


उन की उल्फ़त का यकीं हो उन के आने की उम्मीद
हों ये दोनों सूरतें तब है बहार-ए-इंतज़ार


कभी बादल,कभी बारिश,कभी उम्मीद के झरने
तेरे अहसास ने छू कर मुझे क्या-क्या बना डाला


दश्त-ए-इम्कां में कभी शक़्ल-ए-चमन बन ही गयी,
इस उम्मीद-ए-ख़ाम पर हूँ आशियाँ-बर-दोश मैं !!


तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी अपनी हिम्मत है,
पर मुझसे तुम ये उम्मीद जिन्दगी भर मत रखना


उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है !!


दिल गवारा नहीं करता शिकस्ते-उम्मीद,
हर तगाफुल पै नवाजिश का गुमाँ होता है !!


रही ना ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी,
तो किस उम्मीद पे कहिये की आरज़ू क्या है।
~ग़ालिब


 उम्मीद-वार-ए-वादा-ए-दीदार मर चले,
आते ही आते यारों क़यामत को क्या हुआ।
~मीर


अबके गुज़रो उस गली से तो जरा ठहर जाना,
उस पीपल के साये में मेरी उम्मीद अब भी बैठी है।


दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है।
~फैज़


दिल सा दिल से दिल के पास रहे तू,
बस यही उम्मीद है के खास रहे तू।


यूँ ही तो कोई किसी से जुदा नहीं होता,
वफ़ा की उम्मीद ना हो तो कोई बेवफ़ा नहीं होता।


उम्मीद में बैठे हैं मंज़िल की राह में,
तू पुकारे तो हौंसलों को इलहाम मिले।


रही ना ताक़त-ए-गुफ्तार और अगर हो भी,
तो किस उम्मीद पे कहिए के आरज़ू क्या है !! –


मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में अच्छा नहीं लगता


चंद किरनें ले आया हूँ तेरे लिए,
है उम्मीद के तेरा दिन रोशन रहेगा।


उम्मीद का दामन बड़ा पैना है,
सुर्ख़ रंग हो गए हाथ मेरे।


उम्मीद का लिबास तार तार ही सही पर सी लेना चाहिए,
कौन जाने कब किस्मत माँग ले इसको सर छुपाने के लिए


जा लगेगी कश्ती-ए-दिल साहिल-ए-उम्मीद पर,
दीदा-ए-तर से अगर दरिया रवाँ हो जाएगा !! -मिर्ज़ा अंजुम


वो उम्मीद ना कर मुझसे जिसके मैं काबिल नहीं,
खुशियाँ मेरे नसीब में नहीं और यूँ बस दिल रखने के लिए मुस्कुरान भी वाज़िब नहीं


अभी उसके लौट आने की उम्मीद बाकी है,
किस तरह से मैं अपनी आँखें मूँद लूँ।


कहते हैं कि उम्मीद पे जीता है ज़माना
वो क्या करे जिसे कोई उम्मीद ही नहीं ..


बरखा की स्याह रात में उम्मीद की तरह
निर्भीक जुगनुओं का चमकना भी देखिये.!!


अपने सीने से लगाए हुए उम्मीद की लाश
मुद्दतों जीसत को नाशाद किया है मैंने!


अभी कुछ वक्त बाकी है अभी उम्मीद कायम है
कहीं से लौट आओ तुम मुह्ब्बत सासं लेती है


मुदतों से यही आलम है न तवकको न उम्मीद
दिल पुकारे ही चला जाता है जाना जाने!


उम्मीद की किरण के सिवा कुछ नहीं यहाँ
इस घर में रौशनी का बस यही इंतज़ाम है.!!


तपती रेत पे दौड़ रहा है दरिया की उम्मीद लिए
सदियों से इन्सान का अपने आपको छलना जारी है


न मंज़िल है न मंज़िल की है कोई दूर तक उम्मीद
ये किस रस्ते पे मुझको मेरा रहबर लेके आया है


और दोस्ती जो चाहो,चले ता-उम्र
तो दोस्तों से कोई भी,उम्मीद ना रखें.!!


यहाँ रोटी नही “उम्मीद” सबको जिंदा रखती है
जो सड़कों पर भी सोते हैं ,सिरहाने ख्वाब रखते हैं


कुछ तो हवा भी सर्द थी
कुछ था तेरा ख़याल भी,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ
होता रहा मलाल भी।


तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे।


बादलों ने बहुत बारिश बरसाई,
तेरी याद आई पर तू ना आई,
सर्द रातों में उठ -उठ कर,
हमने तुझे आवाज़ लगाई,
तेरी याद आई पर तू ना आई,
भीगी -भीगी हवाओ में,
तेरी ख़ुशबू है समाई,
तेरी याद आई पर तू ना आई,
बीत गया बारिश का मौसम
बस रह गयी तनहाई,
तेरी याद आई पर तू ना आई।

Umeed Shayari

कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए,
और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी।

Read more Umeed Shayari In hindi

उम्मीद के साथ जीवन के सफर में आगे बढ़े, चुनौतियों का सामना करते हुए

ज़िन्दगी के सफर में हमेशा उम्मीद के साथ चलिए, हार न मानिए और संघर्ष के साथ निभाएँ जीवन को। हर घड़ी में उम्मीद की किरण जगमगाती रहे, जो दुखों की घाटी में भी संगीत की तरह बजती रहे।

हर सुबह नई उम्मीद के साथ आए, जीवन के हर पहलू में उतर जाएं और खुशियों को पाएं। हार न मानना ज़िन्दगी में क्या भी आए, उम्मीद के साथ चलना और सफलता की ओर अग्रसर बने।

उम्मीद एक दिया है जो ज़िन्दगी के अंधेरों में रौशनी देता है, जो जीवन के कठिनाइयों में भी उत्साह और उद्यमिता देता है। जीवन के हर मोड़ पर उम्मीद साथ बनी रहे, जो आपको सफलता की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती रहे।

उम्मीद के साथ जीवन के सफर में आगे बढ़े, चुनौतियों का सामना करते हुए भी नए उद्यम आजमाएं। उम्मीद हमेशा आपके साथ हो, जो आपके जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे समयों में आपको निराश नहीं होने देंगी।

तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं

Zindagi itni takleef deti hain, Dil me phir b umeed bani rehti h, Dil kehta hai ki kuch nahi hoga, Par kuch toh hoga ye umeed kehti h


Tum jab bhi mila karo nazre utha kar mila karo….. mujhe pasand hai tumhari aankho me apna chehra dekhna.

पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ ? क्योंकि मैं
खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता।

कोई उम्मीद नहीं रखता शायरी
Walk with confidence you will never let anyone walk over you

Umeed Shayari in hindi

दोस्तों अगर आपके मन में भी कुछ उम्मीद पर शायरी हो तो उसे कमेंट् बॉक्स में लिखना न भूलें.

  • आशा पर शायरी
  • नई सोच नई उम्मीद शायरी
  • उम्मीद रब से रखो सबसे नहीं
  • उम्मीद पर स्टेटस
  • प्रेरणा देने वाले शेर
  • सहारा पर शायरी
  • poetry on hope in urdu
  • milne ki umeed shayari

Leave a Reply

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions