
दुनिया की सबसे कम आयु की महिला प्रधान मंत्री जिसकी उम्र सिर्फ 34 वर्षीया हैं उसका नाम है सना मारिन

इस मंगलवार को पद की शपथ लेकर आज दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधान मंत्री बनीं, एक ऐसा तथ्य जिसने इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया जब उनकी पार्टी ने उन्हें फिनलैंड के अगले नेता के रूप में चुना वो पल बहुत ही ख़ुशी भरा था सना मारिना के लिए और पुरे फिन्लैंड के लिए ।
लेकिन जब दुनिया सिर्फ नए, वामपंथी नेता से परिचित हो रही है, सुश्री मारिन 2015 में पहली बार संसद में प्रवेश करने के बाद से फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी में एक उभरती हुई सितारा हैं। कई लोगों के लिए, वह अपनी नई भूमिका के लिए एक स्वाभाविक पसंद थीं। उसके फैन पुरे देश में फैले हुए है
दूसरी तरफ देखा जाये भारत दुनिया मैं अपना एक एसा देश हैं जिसकी politics बहुत ही बदहाली है कियोकी जो वादे मोजुदा प्रधान मंत्री ने लोगो से वोट लेते वक्त किये थे कि अच्छे दिन आयेंगे पर अफ़सोस की बात है जब हाल ही में लोगो से बात की गई तो सर्वे के अनुसार 85% लोगो दुखी नज़र आये मोजुदा सरकार से उनका कहना है कि कोई वादा पूरा नहीं किया इस सरकार ने अच्छे दिन ए न आये हाल एसा हो गया है जो गरीब रेखा थी वो और गरीब हुये है और जीना दुश्वार है एस महगाई के कारन |
और लडकियाँ तो क्या ओरतें भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती कियोंकि रेप के मामलो मैं भी पिछले 5 सालो के रिकोर्ड ओ तोड़ते हुए 2017 की रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 28 हजार केस एसे है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही जिनमे 30 प्रतिशत बलात्कार के केस छोटे बचों के है रिपोर्ट देखें
डिजिटल इंडिया के नाम पर अब ऑनलाइन ठगी के मामले भी बड़ते जा रहें हैं और बेरोजगारी भी बढती जा रही पर मिडिया मैं सिर्फ और सिर्फ झूठ का प्रचार हो रहा हैं , अंध विशवास फेलाया जा रहा है किसी भी शहर का सर्वे करके देखें आपका मरदाना कमजोरी के बड़े बड़े दवाखाने और दीवारें उनके विज्ञापनों से भरी मिलेंगी
इससे आपको क्या लगता हैं कियों भारत के मर्द ही नपुंसकता के शिकार कियों हो रहे हैं?
हर घर मैं रोजाना बनने वाले पकवान सब्जी, दाल अनाज और दवा, डीजल पेट्रोल और मैं पकवान बनाने के लिए जो गैस का उपयोग होता है हर चीज पर टैक्स बढाया है जिसके कारन हर चीज दिन ब दिन महगी हो रही है पर शराब और नशीली वस्तुएं पर टैक्स नहीं जो सरेयाम हर शहर गाव मैं बिकती है जिसके कारण नोजवान नशे के आधी हो रहे है जो नशे के सेवन से बचे हैं वो बेरोजगार की चपेट मैं हैं
कब मिलेगा रोजगार हर युवक युविकाए सरकार पर उम्मीद रखें है पर अफ़सोस की बात हैं किसी का इसकी तरफ धियान नहीं
क्या कभी भारत मैं भी नोजवान वर्ग को सरकार चलाने का मोका मिलेगा ?
कब तक म्हिलाये अपने आप को असुरक्षित समजेगी?
आपको क्या लगता है कब बदलेगा हमारा भारत भी अपनी राए कमेन्ट में लिखे
Latest post
- Challenges: The Pathway to Innovation and Growth
- Self-Love Quotes💞Journey of Self-Love 💕 Embrace Your Evolution
- Don’t Believe Everything You Think: A Journey to Freedom and Self-Discovery
- How to Smile Your Way to a Stress-Free Life: A Step-by-Step Guide
- Kindness Quotes That Touch the Heart and Inspire the Soul