अपने हर दिन की शुरुआत एक सकारत्मक विचार से शुरू करें, सकारात्मक सोच इंसान को खुश रहते हुए, उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाती हैं. सकारात्मक सोच में बहुत ही ताकत होती हैं जो असम्भव कार्य को भी संभव बना देता हैं. यह विचार आपकी जिंदगी को खुशहाल बनाने में आपकी मदद करेंगे Sakaratmak vichar in hindi, positive thoughts in hindi- सुविचार ।
जब आप सुबह उठते हैं, आपके पास दो विकल्प होते हैं। सकारात्मक रहें या नकारात्मक, आशावादी रहें या निराशावादी। मैं आशावादी होना पसंद करता हूँ। ये एक द्रष्टिकोण की बात है
सकारात्मक सोच के बारे में अनमोल वचन जो आपकी कामयाबी की पहली सीडी हैं
सकारात्मक सोच के साथ आप हर काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं जो नकारात्मक होकर नहीं कर सकते
जीवन को भरपूर जियो, सकारात्मकता पर ध्यान दीजिये
सफल होने के लिए आपको कुछ ऐसा खोजना होगा जो आपको आपके लक्ष्य से बांधे रखे, आपको प्रोत्साहित करे, आपको प्रेरित करे
एक बार अगर आप अपनी नकारात्मक सोच को निकालकर, सकारात्मक सोच अपना लोगे, तो सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो जायेंगे
अपने अंदर एक ऐसी जगह तलाशो जहाँ खुशियां और आनंद हो, फिर वो आनंद आपके दुःख दर्दों को जला देगा
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.
एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियाँ बनती हैं,
लेकिन एक तीली लाखों पेड़ जला देती हैं.
इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार या शक आपके हजारों सपनों को जला सकता हैं.
कमजोर लोगों को बीमारी जल्दी जकड़ लेती है
उसी तरह कायर लोगों को भी परेशानियां जल्दी जकड़ लेती हैं
सुविचार
निराशावादी व्यक्ति को अवसर में भी कठिनाई नजर आता हैं और
आशावादी व्यक्ति को कठिनाई में अवसर नजर आता हैं.
सुविचार
व्यक्ति नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलकर अपना भविष्य बदल सकता हैं.
सुविचार
पैरों में आई मोच और छोटी सोच इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं.
सुविचार
इंसान अपने विचारों से निर्मित होता हैं वह जैसा सोचता हैं वैसा बन जाता हैं.
सुविचार
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदें की बात होती हैं क्योकि इसी राह पर भीड़ कम होती हैं.
सुविचार
आपका देखने का नजरियाँ जैसा होगा, आपको चीजें भी वैसी ही दिखाई देंगी.
सुविचार
अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूँ, इसके अलावा कुछ और होना ख़ास मायने नहीं रखता.
सुविचार
सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य का परिणाम ही सफ़लता होता हैं.
सुविचार
Osho Quotes and Shayari in Hindi
सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान हैं.
जिनकी सोच सकारात्मक होती हैं वह जीत के अपेक्षा हार से ज्यादा सीखते हैं.
प्रत्येक आदमी भीतर यही सोचता रहता हैं कि वह सही है और बाकी सब लोग गलत हैं.
लोगों में थोड़ा सा ही अंतर होता हैं, लेकिन वो छोटा सा अंतर बड़ा अंतर डालता हैं, वो थोड़ा अंतर दृष्टिकोण का होता हैं. बड़ा अंतर है कि वो सकारात्मक हैं या नकारात्मक.
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली साहब, बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू करे देंगे.
मैं हमेशा खुश रहता हूँ क्योकि मैं किसी से कोई उम्मीद नही रखता…उम्मीदे हमेशा दर्द देती हैं.
हमेशा अच्छे लोगो का साथ करें क्योकि अच्छे लोगो के साथ रहने से अच्छे विचार आते हैं और यहीं सफ़लता प्राप्त करने में सहायक होते हैं.
Read about Positive thoughts in Hindi for success
हर इंसान के अंदर ईश्वर का अंश होता हैं, यदि आपके अंदर ईश्वर स्वयं मौजूद है तो आपको डरने की जरूरत नहीं हैं. आप सिर्फ ईमानदारी से अपना कर्म करें.
सफ़लता पाने के लिए सोच और कार्य में समानता रखनी चाहिए जो कुछ सोचे उसे निश्चित समय में जरूर पूरा करें
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
सुविचार
Be Creative, You will Win – Hindi thoughts
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
-शिव खेड़ा
नकारात्मक सोच सिर्फ नकारात्मक परिणाम देते हैं और सकारात्मक सोच सिर्फ सकारात्मक परिणाम देते हैं.
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं;
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं!
सुविचार
जो हार कर भी मुस्कुरा दे उसे कोई नहीं हरा सकता
सुविचार
कमजोर लोगों को बीमारी जल्दी जकड़ लेती है
सुविचार
उसी तरह कायर लोगों को भी परेशानियां जल्दी जकड़ लेती हैं
सकारात्मक सोच से आप नकारात्मक सोच की तुलना में हर चीज को बेहतर तरीके से कर सकते है.
Zig Ziglar जिग जिगलर
कौन कहता है कि हाथों की लकीरों से ही सब होता है
जिनके हाथ नहीं होते तो क्या उनकी तक़दीर नहीं होती ?
सुविचार
असफल होना हार नहीं है, बल्कि असफल होके फिर प्रयास ना करना हार है
Never give up
यदि आप किसी चीज को पाने के लिए खड़े नहीं होते हो तो आप यक़ीनन गिर जायेंगे.
Malcolm X मैल्कम एक्स
- असफलता से मत डरो, सफलता आपके कदमों में होगी
- जानिए पढाई में अपना मन कैसे लगायें – janiye Padhai Me Man kese lgayen
मैं अपने आने वाले समय से नहीं डरता क्योंकि मैंने अपना बीता हुआ समय देखा है और मैं अपने आज को पसंद करता हूँ.
William Allen White विल्लियम एलेन व्हाईट
दुनिया मे केवल एक ही इंसान आपकी तकदीर बदल सकता है – वो हैं आप
सुविचार
यह मेरे आपके लिए आखिरी शब्द है. जीवन से नहीं डरे. यह यकीन रखे की जिन्दगी जीने के लायक है और आपका यह यकीन इसे सच बना देगा.
William James विल्लियम जेम्स – Sakaratmak vichar in hindi
असफल होना हार नहीं है, बल्कि असफल होके फिर प्रयास ना करना हार है
सुविचार
आप अपने दुश्मन को अगर कोई सबसे अच्छी चीज दे सकते है तो वह है कि आप उसे क्षमा कर दे.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन – Sakaratmak vichar in hindi
किसी निराशावादी को हर अवसर में मुश्किलें दिखाई देती है वही आशावादी को मुश्किलों में अवसर दिखाई देता है.
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल – Sakaratmak vichar in hindi
सकारात्मक नजरिया आपकी सभी समस्याओ को हल नहीं कर सकता लेकिन यह लोगो को हिलाने के लिए काफी होता है.
Herm Albright हर्म ऐल्ब्राईट – Sakaratmak vichar in hindi
तुमने इसे पहले किया हुआ है और अभी भी तुम इसे कर सकते हो. सही सम्भावनाओ को देखो. अपनी निराशा वाली ऊर्जा की दिशा को सकारात्मक, प्रभावी और दृढ निश्चय की और मोड़ दो.
Ralph Marston राल्फ मार्सटन – Sakaratmak vichar in hindi
एक रानी की तरह सोचिये. एक रानी विफल होने से नहीं डरती. विफलता तो महानता की ओर ले जाने वाला रास्ता है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे – Sakaratmak vichar in hindi
खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता.
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल – Sakaratmak vichar in hindi
यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हो. यह सोचने की कोशिश करे कि आपके पास क्या है और लोग खो रहे है.
Darwin P. Kinsley डार्विन पी. किन्सले – Sakaratmak vichar in hindi
Positive thoughts in hindi
हमेशा खुश रहने के लिए Positive thoughts –सकारात्मक विचार
मौन एक साधना है किन्तु,
सोच समझ के बोलना एक कला है !
सुविचार
दो व्यक्तियों का आपस में मिलना दो रासायनिक पदार्थो के मिलने जैसा है. यदि इनमे कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता है.
Carl Gustav Jung कार्ल गुस्ताव जंग
नकारात्मक विचारों के साथ, आप एक सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते
एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते हो, तब आपको सकारात्मक नतीजे मिलने शुरू हो जाते है.
Willie विल्ली
मनुष्य वह प्राणी है जो अपने विचारो से बना होता है, वह जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
कम डरो, अधिक आशा रखो, कम खाओ, ज्यादा पचाओ. कम कराहों, ज्यादा साँस लो, कम बोलो, कहो ज्यादा. प्रेम अधिक करो और तब सभी अच्छी चीजे आपकी होगी.
Swedish स्वीडिश
लोगो में थोड़ा सा अंतर होता है लेकिन यह थोड़ा सा अंतर बहुत अंतर डाल देता है. यह थोड़ा सा अंतर नजरिये का होता है. वह अंतर है की वह नकारात्मक है या सकारात्मक.
W. Clement Stone डब्ल्यू. क्लेमेंट स्टोन
एक निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाई दिखती है वही एक आशावादी व्यक्ति को हर कठिनाई में अवसर दिखता है.
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
आपको खेल के नियमो को सीखना होगा और तब आप किसी और से बेहतर खेलेंगे.
Albert Einstein अल्बर्ट आइन्स्टीन
अगर आप आपदाओ के बारे में सोचोगे तो वह आ जाएँगी. अगर आप मृत्यु के बारे में गंभीरता से सोचते हो तो आप अपने मौत की ओर बढ़ने लगते हो. जब आप सकारात्मक और स्वेच्छा से सोचोगे, तब विश्वास और निष्ठा के साथ आपका जीवन सुरक्षित हो जायेगा.
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा फूल देखना चाहते है.
Henri Matisse हेनरी मैतिसे
घमंड ना कर अपने वक़्त का,
क्यूंकि बदलता है ये,हर एक शख्स का
सब्र का फल,
पैरों में आई मोच और छोटी सोच
इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं.
पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.
निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.
बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है.
आपको भी अपनी राये कमेन्जट में जरुर लिखें हम उसको अपनी अगले आर्टिकल में शेअर करेंगे और दोस्तों हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करने मत भूले
अपने सकारत्मक विचार कमेन्ट करें
- Attitude is a little thing that makes a big difference
- EVERYTHING IS POSSIBLE, Sandeep Maheshwari – Inspirational Video In Hindi
- कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां?
- Feelings, Inspirational Thoughts In Hindi Collections
- दुनिया के टॉप अमीर लोग जिनके पास कोई डिग्री नहीं है
- 10 Golden Rules for success Business –>कारोबार सफल बनाने के 10 तरीके
- Sakaratmak Soch Kaise Banaye Positive Thinking
- Positive attitude
- 8 BIG Reasons You Should Start An Online Business
- Motivational quotes to ignite your insurance sales
- How to stop your competitors getting the sales leads you to deserve
- Why Your Marketing Results Down And What You Can Do About It.
- Best Positive attitude status in hindi
- पूरी दुनिया का बिज़्नेस रेकर्ड तोड़ने वाला इंसान
- Confidence is Key, and Your Dedication Will Take You Far: A Guide to Personal Growth and Success
- Top 10 Immigration Consultants in Jalandhar
- You Never Truly Lose If You Keep Trying: Embracing the Journey of Growth, Love, and Resilience
- We All Make Mistakes – Be the One to Accept It
- Motivational Quotes by Ratan Tata: Lessons from a Visionary Leader