शायरी जो हर दिल को छु जाये, शायरी एक कला है अपने दिल की बात करने की Missing you hindi shayari, शायरी जिससे किसी का भी दिल जीता जा सके और शायरी अपने चाहने वालो को हर सुख और दुख बियां करने एक बेहतरीन रास्ता है
तुम मेरे साथ हो , हो सकता है कि मैं तुमको न देख सकूं
पर तुम मेरे साथ हो और हमेशा रहोगे
rps
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
Yaad status hindi
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
Hindi Shayari
मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
Hindi Shayari
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।
याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
Hindi Shayari
आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
तेरी याद ही काफी है
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
Hindi Shayari
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।
किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को,
Hindi Shayari
कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।
यादों की कीमत वो क्या जाने,
Hindi Shayari
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,
Hindi Shayari
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा,
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा।
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
Hindi Shayari
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ वो इतना,
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
Hindi Shayari
आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये।
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम?
Hindi Shayari
याद करते नहीं, तो याद आते ही क्यूँ हो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
Read more in Love shayari
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
Emotional latest two line new shayari
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।
कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
Missing you hindi shayari
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।
हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।
बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,
Missing you hindi shayari
हर मोड़ पर खोयी हुई एक याद मिली है।
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
याद आएगी
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है।
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
याद आएगी
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार,
Missing you hindi shayari
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
याद आएगी
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
तेरी याद शायरी
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
Missing you hindi shayari
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
Read More in Break up Shayari
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।
miss you shayari
बेशुमार यादें दी है तूने रखु कहाँ……,
yaad status in hindi
दिल भर जाए तो आंखों से निकल जाती है।
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं
Read more in Heart Touching Shayari
तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी
- Best two line heart touching shayari in hindi
- Emotional latest two line new shayari
- Gulaab – Love Shayari on Rose
- Pakistani Shayari In Hindi
- कैसे जिऊंगा तेरे बगैर – शायरी
- याद आएगी shayari
- आप की मुस्कुराहट
- Hayate shayari
- Best Punjabi Shayari
- Missing you hindi shayari, teri yaad shayari, whatsapp status, facebook status for lovers
- Rose Shayari hindi
- Latest Attitude Status
- हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
- Romantic Shayari Teri Rooh Se Pyar hai
- Love Status for Whatsapp In Hindi:
- मेरी शायरी
- Long Shayari Collection
- Love shayari hindi
- Friendship Break Up Shayari
- Hindi Inspirational Shayari
- Heart Touching Shayari in Hindi