“कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!Positive thoughts in Hindi for success
Positive Thoughts
दुनिया में जितने भी महान एवं सफ़ल लोग हैं
उनको भी 24 घंटे का समय मिला था और उनके पास भी एक ही दिमाग था.
अगर आप कोशिश करे तो अवश्य ही सफल होंगे.
Faith:- विश्वास
खुद पर विश्वास करना एक सकारात्मक सोच हैं जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से उर्जावान बनाता हैं.
जीवन में कितना भी बड़ा मुसीबत आ जाए लेकिन ख़ुद पर विश्वास करना कभी भी बंद न करें.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!
आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है ! और निराशावादी बहाने !!
Know Yourself :- अपने आप को जाने
दुनिया में कुछ भी असम्भव नही हैं,
इंसान सब कुछ कर सकता हैं लेकिन अपने हुनर के अनुसार ही कार्य या लक्ष्य का निर्धारण करें ,
क्योकि मछली आकाश में उड़ नही सकती और चिड़िया पानी के अंदर तैर नही सकती हैं.
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है ! कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है !!
Happiness – khushi:- ख़ुशी
जीवन में ख़ुश और सफ़ल होने का सबसे आसान तरीका हैं कि जो भी आप करें,
उसे पूरा तन, मन, धन लगाकर करें अन्यथा न करें.
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये !
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!”
Don’t Worry : चिंता
चिंता चिता के समान होती हैं.
आप महीनों काम करके उतना नही थकते जितना क्रोध और चिंता से एक पल में आप थक जाते हैं.
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!
Goal : लक्ष्य : सपने
जिन लोगो के पास सपने नही होते हैं वो जरूरतों के हिसाब से जीते हैं और जिन लोगों के पास सपने होते हैं वो चाहतों के हिसाब से जीते हैं.
सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
Relationship :
यह प्रकृति का नियम है कि अधेरें में मनुष्य स्वयं की परछाई भी साथ छोड़ देती हैं. उसी तरह बुरे वक्त में अपने भी साथ छोड़ देते हैं, ऐसे वक्त में धैर्य और संयम से काम ले.
धैर्य और संयम जरूरी है
Big Problem : भड़ी परशानी
अगर आपके जीवन में कोई परेशानी,
मुसीबत या समस्या नहीं हैं तो यह एक सबसे बड़ी समस्या हैं.
Positive thoughts in Hindi
Creative mind: रचनात्मक दिमाग
सीढिया की जरुरत उन्हें है , जिन्हे छत तक जाना है …!
मेरी मन्जिल तो आसमान है …रास्ता भी खुद ही बनाना है …!
Hard work
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!”
सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है !
Positive thoughts in Hindi for success
- Sakaratmak vichar in hindi
- Top 93 motivational quotes for business – Success and life
- Inspirational thoughts in Hindi collections 2020
- How To Improve Self Confidence In Hindi
- Motivational quotes to ignite your insurance sales
- Best Positive attitude status in hindi
- Be led by the dreams in your heart
- The top inspirational business quotes of world