Friendship day भारत में यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई थी जब दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर पर पराग्वे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। तब से लेकर अब तक फ्रेंडशिप में काफी बदलाव आया है।

 अपने फ्रेंडशिप डे  को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को मैसेज, एसएमएस, ग्रीटिंग, शायरी, सोशल मीडिया पोस्ट, वॉट्सएप स्टेटस, फेसबुक मैसेंजर आदि से शुभकामना संदेश और तस्वीरें भेजने वाले इस खूबसूरत दिन को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए कुछ लोग तो मौके पर अपने दोस्तों के साथ पुरानी तस्वीर साझा करेंगे।

तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर अपनी दोस्ती को याद करेंगे। लेकिन आपके लिए यहां हैप्‍पी फ्रैंडशिप डे के कुछ चुनिंदा मैसेज, शुभकामना संदेश और ग्रीटिंग आदि दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें छोटी सी खुशी दे सकते हैं-

अक्सर दोस्त जल्दी बन जाते हैं, पर दोस्ती होने में वक्त लगता है !

आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर पेश है दोस्ती के बारे में अलग-अलग रंगत की राय।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और #यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.


हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. सैलरी हमारी हो..!


कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो #दुनिया याद करती है..!


वो जिंदगी ही क्या जिसमे तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो

Happy Friendship Day

रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है

Happy Friendship Day

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !!

Happy Friendship Day

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …

Happy Friendship Day

माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं, पर यारों, ✌️
हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.

Happy Friendship Day

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

Happy Friendship Day

एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।

Happy Friendship Day

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

Happy Friendship Day

सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया मै
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है

true friends:  Happy Friendship Day

मेरे आगे मत चलो, हो सकता है मैं अनुसरण न करूं
मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेतृत्व न करूं
मेरे बगल में चलो… सिर्फ मेरे दोस्त बने रहो

ऐल्बर्ट कैमस

हवा के झोंके की तरह, शब्द भी आसान होते हैं,
लेकिन सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं

शेक्सपियर

दोस्ती की भाषा शब्द नहीं बल्कि उनका मतलब होता है

हेनरी डेविड थोरिओ

सच्चा दोस्त वही है जो आपके बारे में सबकुछ जानता है
फिर भी आपसे प्यार करता है

ऐल्बर्ट हब्बर्ड

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
यह आंखों से बयां और दिल में महसूस होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है

हैपी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है

हैपी फ्रेंडशिप डे

क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

हैपी फ्रेंडशिप डे

 
दिन आते हैं दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।

-Happy Friendship Day

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

-Happy Friendship Day

ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है

-Happy Friendship Day

किस हद तक जाना है यह कौन जानता है,
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है,
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है।।

-Happy Friendship Day

अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं कते

Happy Friendship Day

कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना

Happy Friendship Day

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है

Happy Friendship Day

दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है

Happy Friendship Day

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके

Happy Friendship Day

दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना

Happy Friendship Day

Friendship Day 2021 date in India


Friendship Day 2022 date in India

अक्सर दोस्त जल्दी बन जाते हैं, पर दोस्ती होने में वक्त लगता है !

आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर पेश है दोस्ती के बारे में अलग-अलग रंगत की राय।


दोस्त पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि किसी को दोस्त बनाया जाए।

– #इमर्सन

दोस्त जल्दी बन जाते हैं, दोस्ती होने में वक्त लगता है।

– #अरस्तू

दोस्ती का मतलब है, दो शख्सियत में एक दिमाग।

– #मेनिकस

जीते हुए अच्छे दोस्त पाने से बड़ी नेमत कोई दूसरी नहीं।- #टॉमस_एक्वेंस


दोस्ती की भाषा शब्दों से नहीं, उसके मायनों से बनती है।

– #थोरू

हमेशा सतर्क कर देने वाले दोस्त हों तो इससे बड़ी कोई बात नहीं।

– #यूरीपीडीज

प्रेम मुश्किल से मिलता है, लेकिन दोस्ती उससे भी ज्यादा मुश्किल से मुमकिन होती है।

– #ज्यांदिला_फॉन्टेन

प्रेमियों को यह हक है कि आपसे छल कर सकें, दोस्तों को नहीं।

– #जूडी_हॉलीडे

ऐसे दोस्तों से दूर रहें, जो आपको अपनी छाया से ढंकने की कोशिश करते हों।

– #बलतासर_गार्सिया

दो दोस्तों के बीच चुप्पी भी एक बेहतर बातचीत बन जाती है। दोस्ती में कहने से ज्यादा कहने की जरूरत ही न पड़ना खास है।

– #मारग्रेटलीरनबेक

जिस तरह चिड़िया का गुजारा घोंसले में होता है, उसी तरह आदमी का गुजारा दोस्ती से होता है।

– #विलियम_ब्लेक

सच तो यह है कि बिना किसी मुखौटे के भी हम हर दूसरे दोस्त के लिए कुछ अलग हो जोते हैं।

– #ओलिवरवेंडेलहोम्स

Leave a Reply

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions