एक सन्नाटा दबे पाँव गया हो जैसै,
दिल से इक ख़ौफ सा गुज़रा है बिछड़ जाने का…

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके 
बिछडना भी पड़े तो जिन्दा रह सके

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके
बिछडना भी पड़े तो जिन्दा रह सके

 Emotional Shayari

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.
Meri shayari

वफ़ा का नाम लेकर दोस्त,
वो बेवफाई का खंजर आजमाते हैं ॥
जख्मी दिल है पास मेरे,
वो फिर भी ठेस पहुंचाते है।

आप की मुस्कुराहट शायरी

मुझे भी चोट लगती है, मुझे भी दर्द होता है
तो पत्थर भी है रो पड़ता, ये दिल जब मेरा रोता है ।

न फितरत ये रही मेरी, कि आगे हाथ फैलाऊँ
है इससे अच्छा तो नहीं, इसी पल मर न क्यूँ जाऊ !!

Hindi shayri  part 1 |  part 2 |part 3 | part 4

Leave a Reply

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions