एक सन्नाटा दबे पाँव गया हो जैसै,
दिल से इक ख़ौफ सा गुज़रा है बिछड़ जाने का…
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके
Emotional Shayari
बिछडना भी पड़े तो जिन्दा रह सके
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.
Meri shayari
वफ़ा का नाम लेकर दोस्त,
आप की मुस्कुराहट शायरी
वो बेवफाई का खंजर आजमाते हैं ॥
जख्मी दिल है पास मेरे,
वो फिर भी ठेस पहुंचाते है।
मुझे भी चोट लगती है, मुझे भी दर्द होता है
तो पत्थर भी है रो पड़ता, ये दिल जब मेरा रोता है ।
न फितरत ये रही मेरी, कि आगे हाथ फैलाऊँ
है इससे अच्छा तो नहीं, इसी पल मर न क्यूँ जाऊ !!