कैसे पढ़ें किसी की दिमागी शैतानियां? 2

2. दुश्मनों को करें हैरान

offf

ऐसे में हम अपेक्षा करते हैं काश! हमें कोई जादू-टोना, टोटका या फिर लोगों को हिप्नोटाइज करने की कला आती हो जिससे हम उनके दिल और दिमाग में चल रही बातों को पढ़ सकें। ऐसे में ना तो हमें कोई धोखा दे पाएगा और ना ही कभी देने की कोशिश भी करेगा।

3. यह कोई जादू नहीं

dimag

लेकिन इसके लिए जादू ही क्यों? एक ऐसी तकनीक है जिसे आप जादू का नाम तो दे सकते हैं लेकिन यह असल में कोई जादू नहीं। यदि आप यह सीख जाएं तो पलक झपकते ही सामने बैठे इंसान की मनोदशा को जान सकते हैं। यह कला है ‘दूसरे के दिमाग को पढ़ने की’।

4. ऐसे पढ़ें किसी का दिमाग

black

अब दिमाग के सामने कोई एक्स-रे मशीन या फिर स्कैनर तो लगा नहीं होता कि वह दिमागी तरंगों का अनुवाद करके आपको अंदर की बात समझा सके। लेकिन कुछ आसान तरीके अपनाकर आप किसी के भी दिमाग को पढ़ सकते हैं।

5. कोई क्या सोचता है

nfdknfd

जी हां, किसी के भी दिमाग को… तो सोच क्या रहे हैं, आगे की स्लाइड में जानें अपने दुश्मन को चकित करने के लिए कैसे पढ़ें उसकी दिमागी शैतानियां। पर इस ट्रिक को समझने से पहले आपके अंदर एक खूबी होना बेहद आवश्यक है और वो है एकाग्रता यानी कि कॉन्सेंट्रेशन पावर।

read more….

Copyright © All right reserved | Developed by Discover of Solutions