अफवाह पर चढ़े नमक के दाम, देशभर में खरीदने को मची अफरा-तफरी

अफवाह पर चढ़े नमक के दाम, देशभर में खरीदने को मची अफरा-तफरी

यूपी और उत्तराखंड के जिलों में नमक की कोई कमी नहीं है। यह महज अफवाह है इस पर ध्यान न दें। दोनों ही प्रदेश की सरकार ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को अलर्ट किया है और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करके कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि शुक्रवार शाम नमक की बिक्री बंद होने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। इसके बाद लोगों ने काफी ऊंचे दामों की नमक की खरीदारी की। कई जगह नमक 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगा। दरअसल शनिवार से नमक की बिक्री पर प्रतिबंध लगने की अफवाह के बाद लोग दुकानों की ओर दौड़ पड़े। यह अफवाह कहां से उठी इसकी जानकारी नहीं हैं।
शुक्रवार शाम से लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में नमक की किल्लत हो जाने की खबर फैलने के बाद अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह तो कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका तक पैदा हो गई है। इसकी जानकारी मिलते सरकार हरकत में आ गई है। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को इस पर नजर रखने को कहा गया है।
इस बीच एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश भेजकर नमक की कमी की अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी की ओर से भेजे गए निर्देश में गया है कि स्थिति पर गहन निगाह रखी जाए और कहीं भी कानून-व्यवस्था न बिगड़ने दी जाए।
source

Back To Top